देवघर: नगर निगम की ओर से पीएचइडी द्वारा आसाम एक्सेस रोड पर पानी टंकीके पास बनाया गया वाल्व से राहगीरों हो रही परेशानी को देखते हुए मंगलवार को नेशनल हाइवे (एनएच) के अभियंताओं की टीम ने स्थल का निरीक्षण किया. कार्यपालक अभियंता एनएन ठाकुर के निर्देश पर कनीय अभियंता श्यामनारायण राम के नेतृत्व में टीम ने जायजा लिया. निरीक्षण के दौरान कनीय अभियंता ने वाल्व को देखते ही आश्चर्य व्यक्ति किया.
उन्होंने कहा कि यह वाल्व पूरी तरह एनएच पर बना दिया गया है. आखिर किसकी अनुमति पर एनएच की सड़क को अतिक्रमण कर पीएचइडी ने वाल्व बनाया है. यह वाल्व तो एनएच की फ्लैंक तो दूर पक्की सड़क को लगभग एक फिट काटकर बना दिया गया है. मिट्टी का फ्लैंक व पक्की सड़क दोनों एनएच के दायरे में है. यह कार्य कराया जाना पूरी तरह से गैरजिम्मेदाराना निर्णय है. सड़क पर वाल्व बनने से धार्मिक नगरी बाबाधाम में यातायात की समस्या हमेशा बनेगी. कनीय अभियंता ने कहा कि स्थल निरीक्षण में जो पाया गया उसकी रिपोर्ट कार्यपालक अभियंता को दी जायेगी.
पीएचइडी को होगा पत्रचार : अभियंता
एनएच के कार्यपालक अभियंता एएन ठाकुर ने कहा कि पीएचइडी ने बगैर एनओसी के एनएच पर वाल्व बनाया है. कनीय अभियंता की रिपोर्ट आने के बाद पीएचइडी के कार्यपालक अभियंता को पत्रचार किया जायेगा. आखिर किस आधार पर एनएच पर वाल्व बनाया गया, इसका जवाब मांगा जायेगा. उसके बाद अगली प्रक्रिया शुरू होगी.