देवघर: नगर थानांतर्गत बिलासी टाउन में नाबालिग छात्र के साथ उसी मुहल्ले में रहने वाले एक ऑटो चालक ने छेड़छाड़ की. घटना को लेकर पीड़िता के बयान पर महिला थाने में आरोपित ऑटो चालक बिहार अंतर्गत लखीसराय जिले के पीरी बाजार थाना क्षेत्र के अभयपुर गांव निवासी रजनीश कुमार सिंह उर्फ टनटन सिंह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. पुलिस ने आरोपित ऑटो चालक को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कराया. कोर्ट के निर्देश पर पुलिस ने आरोपित रजनीश कुमार सिंह उर्फ टनटन सिंह को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. इस संबंध में महिला थाने में भादवि की धारा 354 के तहत मामला दर्ज कर पुलिस छानबीन में जुटी है. इस कांड का आइओ महिला थाने के एएसआइ माधुरी मिश्र को बनाया गया है.
कैसे हुई घटना
पीड़िता ने पुलिस को दिये बयान में कहा है कि उसके माता-पिता गुपचुप बेचते हैं. बगल में गांगुली कोठी में रह रहा ऑटो चालक रजनीश 13 जुलाई की सुबह दस बजे उसके घर पर आया. दबंग-2 की सीडी मांगा. मां ने उसे सीडी दे देने कहा. वह अंदर गयी तो पीछे-पीछे रजनीश भी गया. दरवाजा खोलने को कहा. दरवाजा खोली ही थी कि आरोपित ने उसे चौकी पर पटक दिया और मुंह दबा कर घघरी फाड़ दिया. तभी पीड़िता की मुंह से आरोपित का हाथ छूट गया. वह बचाव के लिये चिल्लायी. आरोपित ने अपनी हरकत की जानकारी किसी को नहीं बताने की धमकी दी. कहा कि अभी छोड़ रहा हूं. बाद में स्कूल जायेगी तो रास्ते से उठा कर गलत करेंगे और मार कर फेंक देंगे. इसी बीच पीड़िता के माता-पिता कमरे में पहुंच गये.
कैसे सामने आया मामला
पुलिस के अनुसार दो दिनों से इसी बात लेकर दोनों परिवार के बीच झंझट चल रहा था. पीड़िता के परिजनों को धमकी देने पुन: आरोपित पहुंचा था. इसकी फोन पर सूचना पीड़ित परिजन ने थाने को दी. तुरंत नगर पुलिस घटनास्थल पहुंची और आरोपित को गिरफ्तार कर लिया.