23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ऑनरों ने की रूट में बदलाव की मांग

देवघर: श्रावणी मेले में सुचारु रूप से यातायात व्यवस्था के संचालन व सड़कों को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए सोमवार को अनुमंडल कार्यालय में बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता एसडीओ जय ज्योति सामंता ने की. बैठक में कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विचार-विमर्श हुआ, जिसमें जसीडीह से होकर वाया बाघमारा दुमका, गोड्डा व गिरिडीह व प्राइवेट बस […]

देवघर: श्रावणी मेले में सुचारु रूप से यातायात व्यवस्था के संचालन व सड़कों को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए सोमवार को अनुमंडल कार्यालय में बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता एसडीओ जय ज्योति सामंता ने की. बैठक में कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विचार-विमर्श हुआ, जिसमें जसीडीह से होकर वाया बाघमारा दुमका, गोड्डा व गिरिडीह व प्राइवेट बस स्टैंड तक के लिए बसों के परिचालन पर सवाल उठाया गया. बस ऑनर एसोसिएशन, देवघर के संरक्षक धारानाथ झा ने बसों के परिचालन के लिए निर्धारित रूट में बदलाव की मांग करते हुए कम से कम शहर होते हुए वन-वे आवागमन की व्यवस्था की बात कही. उन्होंने कहा कि बसों के परिचालन के लिए ट्रांसपोर्ट कमिश्नर समय निर्धारित करते हैं.

ऐसे में बाघमारा होने से बसों के आवागमन का समय प्रभावित होगा. बस एसोसिएशन के अध्यक्ष दिनेशानंद झा ने प्राइवेट बस स्टैंड परिसर में टूटी हुई दीवार की रिपेयरिंग के साथ रोशनी व गड्ढों को भरने की व्यवस्था की मांग की. ऐसा न होने की सूरत में एसोसिएशन ने अपने फंड से मरम्मत कराने की बात कही. इस मौके पर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने ट्रेकर व टेंपो की सूची पदाधिकारी को सौंपी व किराये में बढ़ोतरी की मांग की. बैठक में एसडीओ श्री सामंता ने रूट के विषय में डीसी से बात करने व बस स्टैंड में रोशनी आदि की व्यवस्था के लिए निगम के सीइओ से बात करने का आश्वासन दिया.

कौन-कौन थे उपस्थित
बैठक में एसडीपीओ अनिमेष नैथानी, निगम के पदाधिकारी, नगर, कुंडा, जसीडीह व मोहनपुर के थाना प्रभारी, बस ऑनर एसोसिएशन के संरक्षक, अध्यक्ष व महामंत्री विनोद झा के अलावा ट्रेकर एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेश राज जेजवाड़े, टेंपो एसोसिएशन के कन्हैया झा आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें