Advertisement
बढ़ जायेगी जिला परिषद सदस्यों की संख्या
देवघर : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव अक्तूबर-नवंबर 2015 में होगा. राज्य निर्वाचन आयोग ने पत्रंक 01/2014 में इससे संबंधित पत्र सभी उपायुक्तों को जारी किया है. 2015 में पंचायत चुनाव 2011 की जनगणना के अनुसार होगा, जबकि 2010 का पंचायत चुनाव 2001 के जनगणना के अनुसार हुआ था. 2011 के जनगणना के अनुसार वार्ड क्षेत्र व […]
देवघर : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव अक्तूबर-नवंबर 2015 में होगा. राज्य निर्वाचन आयोग ने पत्रंक 01/2014 में इससे संबंधित पत्र सभी उपायुक्तों को जारी किया है. 2015 में पंचायत चुनाव 2011 की जनगणना के अनुसार होगा, जबकि 2010 का पंचायत चुनाव 2001 के जनगणना के अनुसार हुआ था.
2011 के जनगणना के अनुसार वार्ड क्षेत्र व जिला परिषद क्षेत्र का परिसीमन होगा. 2011 की जनसंख्या के आधार पर पंचायतों में 500 की आबादी पर एक वार्ड सदस्य होगा. जबकि जिला परिषद का भी परिसीमन जनसंख्या के आधार पर होगा. नयी जनसंख्या के अनुसार 50 हजार की आबादी पर एक जिला परिषद सदस्य होगा. इससे देवघर में जिला परिषद सदस्य की संख्या 20 से अधिक बढ़ जायेगी. राज्य निर्वाचन आयोग ने नये वार्ड का गठन व परिसीमन की प्रक्रिया पूरी कर तीन जनवरी 2015 तक प्रारुप प्रकाशन का निर्देश दिया है. इस पर आपत्ति व सुझाव 12 जनवरी तक लिये जायेंगे.
31 जनवरी तक जिला परिषद का हो जायेगा परिसीमन
झारखंड राज्य पंचायतीराज अधिनियम की धारा के तहत पंचायत समिति व जिला परिषद के क्षेत्रीय निर्वाचन क्षेत्रों का गठन व नक्शा 21 से 31 जनवरी तक तैयार कर लिया जायेगा. पंचायत समिति व जिला परिषद के परिसीमन का गठन व परिसीमन के प्रारुप का प्रकाशन दो फरवरी को किया जायेगा. इसका आपत्ति व सुझाव 10 फरवरी तक लिया जायेगा. 21 मार्च को इसके अंतिम गजट का प्रकाशन कर दिया जायेगा.
कोषांग गठन का कार्य पूरा
जिला पंचायतीराज पदाधिकारी इंदु गुप्ता ने पत्रंक 511 में सभी बीडीओ को पत्र जारी कर पंचायत चुनाव 2015 की प्रारंभिक तैयारी के लिए प्रखंड में दो-तीन सदस्यीय कोषांग का गठन करने का निर्देश दिया है. ताकि सीमांकन का कार्य निर्धारित अवधि में पूरा किया जाये. पत्र के आलोक में प्रखंडों में कोषांग का गठन कर लिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement