देवघर: पंचायतीराज दिवस पर दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री डा मनमोहन सिंह व केंद्रीय पंचायतीराज मंत्री बी किशोर चंद्रदेव के समक्ष जिला परिषद अध्यक्ष किरण कुमारी ने झारखंड में पंचायतों को पूर्ण अधिकार देने की मांग की. झारखंड से जिप अध्यक्षों में मंच में संबोधन करनेवालों में किरण कुमारी ही थी, जबकि दूसरा कोडरमा के उपप्रमुख ने भी मंच से संबोधन किया.
किरण कुमारी ने राज्य में पंचायतों प्रतिनिधियों के प्रोटोकॉल परिभाषित करने व उनके अधिकारों को पूर्ण रूप से लागू करने की मांग रखी. उन्होंने कहा कि झारखंड में पंचायतीराज व्यवस्था लागू होने के बाद भी नौकरशाह हावी है, कई अधिकारों को लागू नहीं किया गया है. डीआरडीए को जिला परिषद में विलय नहीं किया गया है. जिप अध्यक्ष के मांगों पर आश्वासन दिया गया.
जिला मुख्यालय में नहीं हुआ कार्यक्रम !
राष्ट्रीय पंचायतीराज दिवस पर देवघर जिला मुख्यालय में प्रशासन व विभाग द्वारा कोई कार्यक्रम आयोजित नहीं किया गया. डीडीसी शशि रंजन प्रसाद सिंह ने पत्र जारी कर सभी पंचायत प्रतिनिधियों को अपने-अपने स्तर से कार्यक्रम व गोष्ठी करने की सलाह दी थी. मगर पंचायतीराज विभाग ने किसी प्रकार के कार्यशाला व गोष्ठी के आयोजन में रुचि नहीं दिखायी. एक तरह से विभाग ने पंचायतीराज दिवस की उपेक्षा की गयी.