देवघर: चांदनी हत्याकांड में भी अब पुलिस का अनुसंधान ठहर गया है. पुलिस अब तालाब में चांदनी के डुबोनेवालों की तलाश कर रही है. इस मामले में पुलिस ने बुढ़ई पहुंच कर भी जांच पड़ताल की. आसपास के लोगों से चांदनी के बुढ़ई पहुंचने के बारे में जानकारी ली. लोगों ने पुलिस को बताया कि किराये के ऑटो से चांदनी अपनी सहेली अंजलि के साथ बुढ़ई पहुंची थी.
वहीं समीप में बन रहे धर्मशाला के मुंशी से भी पुलिस ने बयान रेकॉर्ड किया. जानकारी हुई कि दिन भर दोनों लड़कियां मोबाइल पर बात करने में व्यस्त थी. इसके बाद शाम में वहां पुलिस को देखा. पुलिस से ही पता चला कि तालाब से एक लड़की की लाश मिली है. पुलिस ने दोनों लड़कियों द्वारा लिखी गयी सुसाइडल नोट को भी लाया है.
पुलिस के अनुसार सुसाइडल नोट के लिखावट की जांच हैंड राइटिंग एक्सपर्ट से करायी जायेगी. इसके अलावे पुलिस मोबाइल के कॉल डिटेल्स को भी खंगाल रही है. पुलिस के अनुसार मामले की सारी कड़ियों को जोड़ा जा रहा है. शीघ्र मामले में सफलता मिलने की उम्मीद है.