मधुपुर : गांव की आबादी घनी है. सड़क किनारे सैकड़ों वृक्ष लगे हैं. न ही वृक्ष को काटने दिया जायेगा और न ही घनी आबादी के बीचों बीच विद्युत का 11 केवीए तार गुजरने दी जायेगी. यह बुलंद आवाज प्रखंड क्षेत्र के कल्हाजोर गांव के ग्रामीणों की है.
विद्युत विभाग द्वारा हाइटेंशन तार को गांव से पार कराये जाने का विरोध ग्रामीणों ने किया है. ग्रामीण राजेश राणा, मजीद अंसारी, रामू राम, मुकेश रवानी, मो अताउल्लाह अंसारी, मास्टर सहदेव, मो निजामउद्दीन अंसारी, एतवारी महतो, सब्बीर अंसारी, विजय कुमार राय, अविनाश ठाकुर, मो सफराज, कैलाश महतो, विकास यादव, सतीश यादव, कमरूद्दीन अंसारी, मो अबूतालिब, छोटे लाल रवानी, मोबीन अंसारी, जीतन राजा, गुणाधर पंडित, चतुर राणा, कार्तिक रवानी आदि सैकडों ग्रामीणों ने इसकी लिखित शिकायत महामहिम राज्यपाल के सलाहकार, उपायुक्त देवघर व अनुमंडल पदाधिकारी मधुपुर को दी है.
शिकायत में ग्रामीणों ने कहा कि गांव घनी आबादी के बीच बसा है. बिजली विभाग के पदाधिकारी द्वारा जबरन हाइटेंशन तार गांव के ऊपर से पार करने की कोशिश कर रहे हैं. ग्रामीणों ने कहा है कि अगर जबरन तार को पार कराया गया तो करीब 100 हरे वृक्ष को काटना पड़ेगा. इससे गांव वालों को काफी नुकसान पहुंचेगा.
ग्रामीणों ने कहा है कि गांव से पास से ही सरकार की जमीन है, जहां विभाग द्वारा तार पार कराने को लेकर सर्वे भी कराया जा चुका है. बावजूद इसके घनी आबादी से तार को पार कराया जान उचित नहीं होगा. लोगों ने कहा है कि अगर विभाग जबरन तार पार कराती है तो हम ग्रामीण सडक पर उतर आंदोलन करेंगे.
क्या कहते हैं अनुमंडल पदाधिकारी
दिनेश कुमार सिंह, एसडीओ : घनी आबादी के बीचो-बीच विद्युत हाइटेंशन तार किसी भी हाल में गुजरने नहीं दिया जायेगा. विभाग से इस संदर्भ बात कर वैकल्पिक व्यवस्था की जायेगी.