30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन दिनों से दर्जनों गांव अंधकार में

जसीडीह: विद्युत विभाग जसीडीह की अनदेखी व फ्रेंचाइजी के कार्य शैली के कारण जसीडीह के शहरी सहित ग्रामीण क्षेत्रों के उपभोक्ताओं को अंधकार व गरमी का सामना करना पड़ रहा है. मनमानी तरीके से बिजली आपूर्ति होने से इस क्षेत्र के उपभोक्ता आक्रोशित हो गये हैं. साथ ही अगर विद्युत आपूर्ति में सुधार नहीं होने […]

जसीडीह: विद्युत विभाग जसीडीह की अनदेखी व फ्रेंचाइजी के कार्य शैली के कारण जसीडीह के शहरी सहित ग्रामीण क्षेत्रों के उपभोक्ताओं को अंधकार व गरमी का सामना करना पड़ रहा है. मनमानी तरीके से बिजली आपूर्ति होने से इस क्षेत्र के उपभोक्ता आक्रोशित हो गये हैं. साथ ही अगर विद्युत आपूर्ति में सुधार नहीं होने पर लोग विद्युत विभाग व फ्रेंचाइजी के रवैये के खिलाफ आंदोलन करने की तैयारी कर रहे हैं. दो दिनों से अंधकार व गरमी का सामना कर रहे कई लोगों ने विरोध जताया.

विरोध कर रहे अजमुद्दीन अंसारी, कमरूद्दीन, तबारक, समशेर अंसारी, सरजू, राजेश, विष्णु,विकास आदि ने कहा कि 18 जून से बिजली आपूर्ति बंद कर दिया गया. इससे कालीपुर,सगदाहा, गोपालपुर, कुमैठा, देवपुरा, चमारीडीह, बसमनडीह आदि गांव व मुहल्ला अंधकार में डूबा गया. बिजली बाधित होने की जानकारी विद्युत विभाग और फ्रेंचाइजी कार्यालय को दिये.

इसके बाद भी ध्यान नहीं दिया गया. सिर्फ कही फाल्ट है को खोजा जा रहा है की बात बता कर लोगों को अंधकार का सामना करने को छोड़ दिया गया. गुरुवार को जसीडीह शहरी क्षेत्र की बिजली दिन के करीब एक बजे से लेकर शाम छह बजे तक बंद कर दिया गया. उपभोक्ता विभाग के पदाधिकारी व फ्रेंचाइजी से लगातार संपर्क करने की कोशिश की मगर किसी ने मोबाइल से बात नहीं की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें