देवघर: विवेकानंद शैक्षणिक, सांस्कृतिक एवं क्रीड़ा संस्थान व योगा ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में ताज ऑडिटोरियम में दर्द भरी शाम का आयोजन किया गया. इसमें कवियों ने एक से बढ़ कर एक कविता प्रस्तुत कर श्रोताओं को वाह- वाह करने पर मजबूर कर दिया.
इस दौरान गिरीश प्रसाद गुप्ता ने याद तुम्हारी आयी कविता के माध्यम से कहा कि चैन की वही पुरवाई फूलों से कर श्रृंगार., दीपक कुमार ने छीन सकता है न कोई हमसे वंदे मातरम्., वीरेश वर्मा ने मगर ये बात दिल की मैं किसी से कह न पाऊंगा., आदि प्रस्तुत कर मंत्रमुग्ध कर दिया.
इस अवसर पर प्रदीप सिंह देव, वत्सला सिन्हा, जलेश्वर ठाकुर शौकिन, देव कुमार चटर्जी, प्रकाश चंद्र झा,अभिषेक सूर्य, डा कृपाकांत मठपति, प्रो प्रदीप कुमार केसरी, काजल कांति सिकदार आदि ने भी कविता प्रस्तुत कर खूब वाह बाही बटोरी.