– डीसी व एसपी से अनुमति मिलने के बाद निर्वान आयोग देगी हरी झंडीसंवाददाता, देवघरअन्य दिनों की तुलना में मुख्यालय छोड़कर जाने वाले पदाधिकारियों पर चुनाव आयोग की गाज गिर सकती है. मुख्यालय छोड़ने की भनक पाये जाने पर चुनाव आयोग ऐसे लापरवाह पदाधिकारियों पर कार्रवाई करेगी. चुनाव आयोग के आदेश पर मुख्य निर्वाचन आयुक्त पीके जाजोरिया ने डीसी व एसपी को पत्र जारी कर चुनाव कार्यों से जुड़े पदाधिकारियों को मुख्यालय छोड़ने से सख्त मना किया है. मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने तीन नवंबर को जारी पत्र में कहा है कि चुनाव कार्यों से जुड़े पदाधिकारी मुख्यालय नहीं छोड़ेंगे. विशेष परिस्थिति में मुख्यालय छोड़ने से पहले डीसी/एसपी से अनुमति मिलने के बाद इसकी समीक्षा की जायेगी. समीक्षा के उपरांत निर्वाचन आयोग ऐसे मामलों में निर्णय लेगी. उसके बाद ही मुख्यालय छोड़ने की अनुमति मिल सकती है. मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने इसे बेहद गंभीरता से लिया है. इसमें लापरवाही पाये जाने पर जिम्मेदारी अधिकारियों पर मुख्य निर्वाचन आयुक्त के स्तर कार्रवाई होगी. मालूम हो कि चुनाव के दौरान कई कोषांगों का गठन किया गया है. इसमें दर्जनों अधिकारियों को कोषांग में शामिल किया गया है. जबकि प्रत्येक विधान सभा में निर्वाची पदाधिकारी व सहायक निर्वाची पदाधिकारी बनाया गया है.
BREAKING NEWS
पदाधिकारियों को मुख्यालय छोड़ना पड़ेगा महंगा
– डीसी व एसपी से अनुमति मिलने के बाद निर्वान आयोग देगी हरी झंडीसंवाददाता, देवघरअन्य दिनों की तुलना में मुख्यालय छोड़कर जाने वाले पदाधिकारियों पर चुनाव आयोग की गाज गिर सकती है. मुख्यालय छोड़ने की भनक पाये जाने पर चुनाव आयोग ऐसे लापरवाह पदाधिकारियों पर कार्रवाई करेगी. चुनाव आयोग के आदेश पर मुख्य निर्वाचन आयुक्त […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement