फोटो संख्या 57 एवं 60 कुंदन की. कैप्सन : संबोधित करते जिला प्रमुख प्रो डीपी मंडल एवं उपस्थित परिषद के कार्यकर्ता.- परिषद के पदाधिकारियों ने पढ़ाया अनुशासन व दायित्व का पाठ- नयी कमेटी की घोषणा से कार्यकर्ताओं में खुशीसंवाददाता, देवघर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने देवघर कॉलेज में नयी इकाई का पुनर्गठन किया. इससे पूर्व कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य प्रो एसएन सिंह, विभाग प्रमुख प्रो ललित देव, जिला प्रमुख प्रो डीपी मंडल व नगर मंत्री सौरभ पाठक ने स्वामी विवेकानंद व मां सरस्वती की तसवीर पर माल्यार्पण कर की. नयी इकाई में विष्णुकांत को कॉलेज अध्यक्ष व रितेश कुमार को कॉलेज मंत्री बनाया गया. राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य प्रो सिंह ने परिषद के क्रियाकलाप, कार्यशैली व शिष्टाचार के बारे में बताया. प्रो देव ने कहा कि विद्यार्थी परिषद में रहने से छात्रों में व्यक्तित्व निर्माण व राष्ट्र पुनर्निर्माण की भावना जागृत होती है. प्रो मंडल परिषद के इतिहास के बारे में सदस्यों को महत्वपूर्ण जानकारी दी. मंच संचालन विभाग संयोजक मितेश सहा ने किया. मौके पर एएस कॉलेज के अध्यक्ष उपेंद्र यादव, नगर सह मंत्री सूरज झा, राहुल झा, मीडिया प्रमुख विकास मिश्रा, एएस कॉलेज के उपाध्यक्ष विक्रम यादव, एएस कॉलेज मंत्री गौतम वर्मा, मयूरी गुप्ता, अदिति झा, सोनू कुमार, मनीष कुमार, सिद्धार्थ, शिवम कुमार, मुकेश कुमार, विकेश कुमार आदि उपस्थित थे. इकाई पुनर्गठन में चुने गये पदाधिकारी कॉलेज अध्यक्ष : विष्णुकांत कॉलेज उपाध्यक्ष : राजीव कुमार दास, अमन कुमार सिंह, प्रभात शाही व भाको रायकॉलेज मंत्री : रितेश कुमारकॉलेज सह मंत्री : राहुल कुमार सिंह, किशोर यादव व नितिन कुमार
BREAKING NEWS
अभाविप ने की देवघर कॉलेज में नयी इकाई का गठन
फोटो संख्या 57 एवं 60 कुंदन की. कैप्सन : संबोधित करते जिला प्रमुख प्रो डीपी मंडल एवं उपस्थित परिषद के कार्यकर्ता.- परिषद के पदाधिकारियों ने पढ़ाया अनुशासन व दायित्व का पाठ- नयी कमेटी की घोषणा से कार्यकर्ताओं में खुशीसंवाददाता, देवघर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने देवघर कॉलेज में नयी इकाई का पुनर्गठन किया. इससे पूर्व […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement