22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोक प्रेरणा के कार्यो का मांगा दस्तावेज

देवघर: फलदार पौधरोपण में हुई गड़बड़ी की जांच के क्रम में कृषि निदेशक केडीपी साहु मोहनपुर प्रखंड के जमुनिया गांव पहुंचे.राष्ट्रीय बागवानी मिशन के तहत जमुनियां गांव में लोक प्ररेणा संस्था द्वारा किये गये आम के पौधरोपण का निरीक्षण कृषि निदेशक ने बारीकी से किया. इस दौरान पौधा लगाने में कई तकनीकी विधियों में खामियां […]

देवघर: फलदार पौधरोपण में हुई गड़बड़ी की जांच के क्रम में कृषि निदेशक केडीपी साहु मोहनपुर प्रखंड के जमुनिया गांव पहुंचे.राष्ट्रीय बागवानी मिशन के तहत जमुनियां गांव में लोक प्ररेणा संस्था द्वारा किये गये आम के पौधरोपण का निरीक्षण कृषि निदेशक ने बारीकी से किया. इस दौरान पौधा लगाने में कई तकनीकी विधियों में खामियां पायी गयी. बगैर मिट्टी की जांच कराये संस्था ने सुजेंद्र यादव की जमीन पर आम का पौधा लगा दिया. मिट्टी के अनुकूल पौधा नहीं होने के कारण पौधों का अपेक्षित विकास नहीं हो पाया. लाभुकों से पूछताछ में कृषि निदेशक ने पाया कि पौधों में नियमित खाद भी नहीं दिया गया है.

लाभुक सुजेंद्र यादव ने बयान दर्ज कराया कि संस्था ने ही सारा खर्च किया. जबकि नियमानुसार लाभुकों को गड्ढे की खुदाई व अन्य मजदूरी कार्य करना था. पूछताछ में लोक प्रेरणा के कोर्डिनेटर प्रदीप राउत ने अपना शैक्षणिक योग्यता इतिहास विषय से पीजी बताया. इस पर कृषि निदेशक ने कहा कि इतिहास विषय की पात्रता रखने वाले कैसे कृषि व तकनीकी क्षेत्र में बेहतर काम कर सकते हैं.

कृषि निदेशक ने लोक प्रेरणा के कोर्डिनेटर से संस्था में कार्यरत सभी कर्मियों की सूची व योग्यता, संस्था का रजिस्ट्रेश के दस्तावेज, ऑडिट रिपोर्ट, एमओयू की कॉपी, राष्ट्रीय बागवानी मिशन से पांच वर्ष तक किये गये सभी कार्यो का अभिलेख 24 घंटे के अंदर मांगा है. कृषि निदेशक ने मौके पर मौजूद मोहनपुर सीओ रश्मि लकड़ा से जमीन का पूरा ब्योरा भी मांगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें