22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नवादा की विवाहिता ने की जान देने की कोशिश !

देवघर : पूजा-पाठ के लिये देवघर आयी बिहार अंतर्गत नवादा जिले की एक विवाहिता के साथ पति द्वारा मारपीट का मामला सामने आया है. प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार पूजा-पाठ के बाद उक्त विवाहिता पति के साथ घूमने निकली थी. इसी क्रम में शिवगंगा के समीप दोनों के बीच किसी बात को लेकर झंझट होने लगा […]

देवघर : पूजा-पाठ के लिये देवघर आयी बिहार अंतर्गत नवादा जिले की एक विवाहिता के साथ पति द्वारा मारपीट का मामला सामने आया है. प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार पूजा-पाठ के बाद उक्त विवाहिता पति के साथ घूमने निकली थी. इसी क्रम में शिवगंगा के समीप दोनों के बीच किसी बात को लेकर झंझट होने लगा तो पति द्वारा उसकी पिटाई कर दी गयी. आसपास के लोगों ने दोनों को शांत कराया.

बावजूद उक्त विवाहिता गुस्से में आ गयी और शिवगंगा में छलांग लगा दी. यह देख आसपास के लोगों ने उसे शिवगंगा से उठा कर बैद्यनाथ मंदिर के पुलिस को सूचना दी. तुरंत पुलिस पहुंची और पूछताछ के लिये सभी को थाना ले गयी. पुलिस के अनुसार नवादा जिले के सिरदला थाना क्षेत्र के बड़गांव निवासी दिनेश सिंह की पुत्री आरती कुमारी पति समेत ससुराल वालों के साथ पूजा करने आयी थी.

घटना को लेकर आरती द्वारा ससुराल वालों के विरुद्ध लिखित शिकायत दी जा रही है. उसे मंदिर थाने की पुलिस इलाज कराने सदर अस्पताल लाया. इस मामले में पुलिस द्वारा आरती के पति नालंदा निवासी चंदन कुमार विद्यार्थी समेत देवर, सास व ससुर से पूछताछ की जा रही है. पुलिस के अनुसार चंदन पलामू में पीडब्लूडी में जेई के पद पर कार्यरत हैं. पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें