मार्च में कार्य पूरा कर देना था, मगर चार माह से नींव तक नहीं खोदा गया है. मार्च में स्थल चयन व ठेकेदारी को लेकर विवाद हो गया था, इसके बाद से कार्य बंद है. बताया जाता है कि इसमें पंचायत प्रतिनिधि के लोग ही ठेकेदारी में आमने-सामने हो रहे हैं, इस कारण कार्य चालू नहीं हो पाया.
अगर कार्य समय पर चालू नहीं हो पाया तो बीआरजीएफ की राशि लैप्स हो सकती है. जबकि घुठिया गांव में भी आम सभा स्थल विवाद के बाद आंगनबाड़ी भवन कार्य चालू नहीं हो पाया. इस संदर्भ में बीडीओ परितोष ठाकुर ने कहा कि बांक आंगनबाड़ी भवन की समीक्षा की गयी है. उस क्षेत्र के पंचायत प्रतिनिधियों से वार्ता हुई है, जल्द ही स्थल चयन कर कार्य शुरू कराया जायेगा.