देवघर: श्री नारायणी महोत्सव समिति के तत्वावधान में दो नवंबर को बैद्यनाथ गार्डेन में श्री दादी जी का 34वां महाभिषेक धूमधाम से मनाया जायेगा.
इसके सफल संचालन के लिए रविवार दिन के चार बजे बंपास टाउन स्थित श्री दादी मंदिर शक्ति स्थल में बैठक की गयी. देश के झारखंड, बिहार, बंगाल, गुजरात, छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश आदि से एक हजार से अधिक अनुयायी शामिल होंगे. समिति की ओर से की सभी अतिथियों की रहने-खाने की नि:शुल्क व्यवस्था की जायेगी. इस संबंध में बजरंग सुल्तानियां ने बताया कि मंगल कलश यात्र, दादी जी का खजाना, मेहंदी उत्सव, चुनरी उत्सव, गजरा उत्सव, छप्पन भोग, अखंड ज्योत व सवामणी प्रसाद पर चर्चा हुई.
इसमें महाभिषेक में 1008 दीपक से श्री दादी जी की महाआरती व सवा लाख जावां पुष्पों से श्री दादी जी का महाभिषेक विशेष आकर्षण का केंद्र रहेगा. इसे सफल बनाने में संयोजक बरजंग सुल्तानिया, सह संयोजक पवन अग्रवाल, सह संयोजिका अमिता सराइयां, सचिव ज्ञानेश तुलस्यान, कोषाध्यक्ष पंकज पचेरीवाल, जगदीश मुंदड़ा, राजेश पंसारी, अशोक शर्मा, सह सचिव उर्मिला बाजला, सरला अग्रवाल, सरिता अग्रवाल, पिंकी मोदी, कविता पचेरीवाल, करुणा टिबड़ेवाल, रेखा तुलस्यान आदि मौजूद थे.