देवघर: कल्याणी दुर्गा पूजा समिति की ओर से बरनवाल सेवा सदन, कचहरी रोड में वर्ष 1991 से दुर्गा पूजा का आयोजन किया जा रहा है. यहां पुजारी सुमित सरेवार व आचार्य पं प्रभाष चरण मिश्र वैष्णव विधि से मां की पूजा करेंगे. पूजा के लिए भव्य पंडाल बनाया जा रहा है. इसे भारत डेकोरेटर्स अंतिम रूप देने में लगे हैं.
पंडाल 70 फीट ऊंचा, 54 फीट चौड़ा व 60 फीट लंबा रहेगा. इस बार पूजा में साढ़े तीन लाख रुपये खर्च आने का अनुमान है. अंबे लाइट आकर्षक लाइट सजा रहे हैं. कचहरी रोड को जगमग रोशनी से नहाया जायेगा. इस संबंध में समिति के स्मारिका के प्रधान संपादक सुधांशु शेखर वर्णवाल ने बताया कि पूजा पंडाल में मां का दर्शन करने आये भक्तों के लिए सप्तमी, अष्टमी व नवमी को प्रसाद वितरण की व्यवस्था की जायेगी. मां की प्रतिमा अवध बिहारी पंडित बना रहे हैं.
पूजा को सफल बनाने में अध्यक्ष भीम प्रसाद वर्णवाल, सचिव आदित्य कुमार वर्णवाल, राजेश वर्णवाल, अशोक वर्णवाल, राजन शशि, राजेश राघवन, शिवोतर वर्णवाल, श्याम प्रसाद, प्रभु दयाल, राजेश वर्णवाल, रोहित, महेश, प्रवीण, अरुण, देवानंद, पंकज आदि जुटे हुए हैं.