22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

काजू की खेती के अभिलेखों की जांच शुरू

देवघर: राष्ट्रीय बागवानी मिशन के तहत देवघर प्रखंड के पथरा, मालेडीह व कोकहराजोरी में काजू की खेती के नाम हुई गड़बड़ी की शिकायत पर अब अभिलेख की जांच शुरू हो गयी है. इससे पहले गुरुवार को एसडीओ जय ज्योति सामंता के नेतृत्व में एनइपी निदेशक इंदु रानी व सीओ शैलेश कुमार ने पथरा व मालेडीह […]

देवघर: राष्ट्रीय बागवानी मिशन के तहत देवघर प्रखंड के पथरा, मालेडीह व कोकहराजोरी में काजू की खेती के नाम हुई गड़बड़ी की शिकायत पर अब अभिलेख की जांच शुरू हो गयी है.

इससे पहले गुरुवार को एसडीओ जय ज्योति सामंता के नेतृत्व में एनइपी निदेशक इंदु रानी व सीओ शैलेश कुमार ने पथरा व मालेडीह गांव में स्थल जांच की थी. स्थल जांच में टीम ने प्रथम दृष्टया गड़बड़ी पायी थी व लाभुकों ने लिखित बयान दर्ज कराया था.

शनिवार को जिला उद्यान कार्यालय से वित्तीय वर्ष 2013-14 में राष्ट्रीय बागवानी मिशन से हुई काजू की खेती का आवंटन, कार्ययोजना, प्रगति रिपोर्ट समेत अंतिम भुगतान का अभिलेख जांच टीम को सौंपा गया. इस अभिलेख में डीएचओ केके कुजुर द्वारा पूर्व में की गयी जांच रिपोर्ट भी शामिल है. एसडीओ के नेतृत्व में शनिवार से अभिलेख की जांच शुरू हो गयी है. एसडीओ ने इस मामले में देवघर सीओ से भी पथरा गांव में गोचर जमीन संबंधित रिपोर्ट मांगी है. इसके साथ जसीडीह थाना प्रभारी से भी रिपोर्ट मांगी गयी है. इस दौरान भौतिक जांच का मिलान अभिलेख की जांच से की जायेगी.

‘ उद्यान कार्यालय से काजू की खेती का अभिलेख मंगवाया गया है. अभिलेख की सघन जांच की जा रही है. स्थल जांच व अभिलेख की जांच का मिलान किया जायेगा. पथरा गांव के गोचर जमीन संबंधित रिपोर्ट सीओ से मांगी गयी है. उसके साथ ही जसीडीह थाना प्रभारी से भी एक रिपोर्ट मांगी गयी है. जांच के बाद संयुक्त जांच रिपोर्ट उपायुक्त को सौंपी जायेगी’

– जय ज्योति सामंता, एसडीओ, देवघर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें