17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेल कर्मियों को सिखाये गये सुरक्षा के गुर

जसीडीह: आसनसोल डीविजन के परिचालन विभाग की ओर से बुधवार को जसीडीह रेलवे परिसर स्थित एमएफसी के सभागार में सरंक्षा गोष्ठी आयोजित कर रेल कर्मियों को सेफ्टी पर कई गुर सिखाये गये. इस अवसर पर मुख्य रूप से उपस्थित आसनसोल डीविजन के सीनियर डीओएम अविनाश मिश्र एवं सीनियर डीओएम (जी) एसएस पांडेय ने रेलवे की […]

जसीडीह: आसनसोल डीविजन के परिचालन विभाग की ओर से बुधवार को जसीडीह रेलवे परिसर स्थित एमएफसी के सभागार में सरंक्षा गोष्ठी आयोजित कर रेल कर्मियों को सेफ्टी पर कई गुर सिखाये गये.

इस अवसर पर मुख्य रूप से उपस्थित आसनसोल डीविजन के सीनियर डीओएम अविनाश मिश्र एवं सीनियर डीओएम (जी) एसएस पांडेय ने रेलवे की संरक्षा को लेकर विभिन्न पहलुओं पर चर्चा कर रेल कर्मियों को कई उपयोगी जानकारी दी.

सीनियर डीओएम श्री मिश्र ने कहा कि भारतीय रेलवे में जितनी भी दुर्घटनाएं होती है उसमें 90 प्रतिशत मानव भूल के कारण होती है. उसे रोकने के लिए सेफ्टी सेमिनार बहुत उचित और कारगर माध्यम है ताकि भारतीय रेल में हुई अद्यतन (हाल की) भूल पर विचार-विमर्श कर भविष्य में सेफ्टी को लेकर रेलकर्मी चौकस रहे. इस दौरान स्टेशन प्रबंधकों सहित संरक्षा से संबंधित रेलकर्मियों को सेफ्टी को लेकर कई दिशा-निर्देश दिये गये.

इस अवसर पर सीनियर टीआइ (प्लानिंग) आरएन बोस, टीआइ सेफ्टी देव शंकर कुमार, जसीडीह टीआइ यूके चौधरी, मधुपुर टीआइ एमके सिंह, जसीडीह स्टेशन प्रबंधक जे पाठक, देवघर स्टेशन प्रबंधक एके सिंह सहित दुमका, बासुकीनाथ, घोरमारा, बैद्यनाथधाम, मधुपुर, शंकरपुर, सिमुलतला, लाहावन आदि स्टेशनों के प्रबंधकों और संरक्षा विभाग से संबंधित रेल कर्मी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें