देवघर : सीजेएम की अदालत में नगर थाना के बीएन झा रोड निवासी तृप्ति भारद्वाज ने शिकायतवाद दाखिल किया है. इस मामले में पति अभिषेक मिश्रा के अलावा आत्माराम मिश्रा, ललिता देवी, खुशबू पंडित, अंजना गैवाल व बॉबी द्वारी को आरोपित किया है.
दाखिल परिवाद में कहा है कि परिवादिनी की शादी दो साल पहले अभिषेक मिश्रा के साथ हुई थी, जो बेंगलुरू में एक प्राइवेट कंपनी में जॉब करते हैं. शादी के बाद पहले ठीक से रखा, इधर एक साल से दहेज में कार व दो लाख रुपये नकद मांगे. जिसे नहीं देने पर मारपीट कर घर से निकाल दिया व सारे गहने छीन कर रख लिये. किसी तरह मायके आयी व न्याय के लिए कोर्ट की शरण ली है.