23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सारठ में दुन्वाडीह पुल के नीचे से रेत माफिया उठा रहे बालू, पुल को खतरा

सारठ : प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत अजय नदी के दुन्वाडीह घाट के पास रेत माफिया धड़ल्ले से बालू का उठाव कर रहे हैं. दुन्वाडीह पुल के नीचे से बालू उठाव के कारण पुल के पीलर के कमजोर होने आशंका बनी है. जिससे पुल गिरने का खतरा होने से इन्कार नहीं किया जा सकता है. बताया कि […]

सारठ : प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत अजय नदी के दुन्वाडीह घाट के पास रेत माफिया धड़ल्ले से बालू का उठाव कर रहे हैं. दुन्वाडीह पुल के नीचे से बालू उठाव के कारण पुल के पीलर के कमजोर होने आशंका बनी है. जिससे पुल गिरने का खतरा होने से इन्कार नहीं किया जा सकता है.

बताया कि रानीगंज मौजा स्थित अजय नदी घाट का ठेका भी पंजाब की कंपनी शिवम भीर को दिया गया. जिसके लिए कंपनी ने स्थानीय ग्रामीण को पेटी कान्ट्रैक्टर के रूप में दिया है. बताया गया कि उक्त पेटी संवेदक को सिर्फ बालू का डंप करना है.
परंतु यहां रोजाना भारी मात्रा में ट्रैक्टर से माफिया बालू पालोजोरी के रास्ते भेजा जा रहा है. बतादें कि बालू बाहर आने से पूर्व ऑन लाइन चालान कटाना है. परंतु यहां बिना प्रक्रिया किये ही रोजाना सैकड़ों टेलर बालू बाहर भेजा रहा है. जिससे सरकार काे राजस्व का भारी नुकसान हो रहा है. जिला खान पदाधिकारी को ध्यान इस ओर नहीं है.
डीएमओ को पत्र भेजा जायेगा : अभियंता
अजय नदी के दुन्वाडीह पुल के नीचे से अवैध रूप से बालू उठाव को लेकर विशेष प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता जितेन्द्र कुमार ने कहा कि बालू उठाव से पुल काे खतरा होने की आशंका है. पुल से आधे व एक किलोमीटर की दूरी से ही बालू का उठाव होना चाहिए. इसको लेकर डीएमओ को पत्र भेज कर अवैध बालू उठाव करने वालो के खिलाफ कार्रवाई की बात कही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें