अमरनाथ पोद्दार
358331
पुरुष वोटर
190644
महिला वोटर
167687
देवघर : बाबा बैद्यनाथ की नगरी देवघर विधानसभा सीट 1962 से अनुसूचित जाति के लिए सुरक्षित है. इससे पहले 1951 में देवघर अनारक्षित सीट थी.
इस सीट से कांग्रेस के कद्दावर नेता व बिहार के मुख्यमंत्री रह चुके पंडित विनोदानंद झा ने चुनाव लड़ा था. कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ने वाले पंडित विनोदानंद झा को पहले मुकाबले में ही फॉरवर्ड ब्लॉक के उम्मीदवार भुवनेश्वर पांडेय ने पराजित कर दिया था. 1957 के चुनाव में देवघर से कांग्रेस की शैलबाला राय चुनाव जीत गयी.
उसके बाद देवघर विधानसभा सीट सुरक्षित हो गयी व 1967 के चुनाव में कांग्रेस की लहर में पहली बार भगवा झंडा के रूप में भारतीय जनसंघ ने मारी बाजी. जनसंघ के टिकट पर बालेश्वर दास ने कांग्रेस प्रत्याशी बैजनाथ दास को हराया. कांग्रेस ने 1969 के चुनाव में बैजनाथ दास को दोबारा टिकट दिया व भारतीय जनसंघ के प्रत्याशी बालेश्वर दास को हराया. बैजनाथ दास कांग्रेस के टिकट पर पांच टर्म विधायक चुने गये. इसमें तीन बार लगातार विधायक बनें.
2005 में राजद के सुरेश पासवान को जदयू प्रत्याशी कामेश्वरनाथ दास ने हरा दिया. 2009 के चुनाव में राजद वे सुरेश पासवान ने फिर बाजी पलटकर लालटेन जला दिया व झाविमो के बलदेव दास को हराया. 2014 भाजपा प्रत्याशी नारायण दास ने देवघर विधानसभा सीट का अब तक रिकॉर्ड अंतर 46,870 वोटों से राजद का लालटेन बुझा कर कमल खिला दिया.
तीन महत्वपूर्ण कार्य जो हुए
1. देवघर में एम्स का निर्माण हुआ
2. देवघर में एयरपोर्ट का निर्माण
3. संस्कृत यूनिवर्सिटी की स्वीकृति
तीन महत्वपूर्ण कार्य जो नहीं हुए
1. पुनासी डैम से जलापूर्ति शुरू नहीं
2. 24 घंटे बिजली की सुविधा नहीं
3. मानसरोवर का जीर्णोद्धार नहीं हुआ
देवघर को मिला एम्स : नारायण
देवघर विधानसभा में एम्स, एयरपोर्ट समेत 37 वर्ष पुरानी पुनासी डैम का काम पूरा हुआ है. इस डैम से देवघर शहर को जल्द पीने का पानी देने पर काम शुरू हो रहा है. जसीडीह में विद्युत ट्रांशमिशन चालू हुआ है, अब 24 घंटे बिजली मिलेगी.
नहीं मिली 24 घंटे बिजली : सुरेश
पूर्व विधायक सुरेश पासवान ने कहा कि पांच वर्षों में बाबा नगरी के लोगों को केवल आश्वासन मिलता रहा. बाबा नगरी को 24 घंटे बिजली नहीं मिली. पुनासी डैम से शहर को पानी मिलना अब तक चालू नहीं हो पाया. पुनासी नहर से किसानों को पानी नहीं मिल पाया.
2005
जीते : कामेश्वर नाथ दास, जदयू
प्राप्त मत : 43065
हारे : सुरेश पासवान, राजद
प्राप्त मत : 33442
तीसरा स्थान : मनोज कुमार दास, झामुमो
प्राप्त मत : 23930
2009
जीते : सुरेश पासवान, राजद
प्राप्त मत : 49602
हारे : बलदेव दास, झाविमो
प्राप्त मत : 31862
तीसरा स्थान : कामेश्वर नाथ दास, जदयू
प्राप्त मत : 13909
2014
जीते : नारायण दास, भाजपा
प्राप्त मत : 92022
हारे : सुरेश पासवान, राजद
प्राप्त मत : 46870
तीसरा स्थान : निर्मला भारती, झामुमो
प्राप्त मत : 23459