सारठ बाजार : प्रखंड के जमुआसोल पंचायत के झागराही गांव में नवनिर्मित बजरंगबली मंदिर में बाबा बजरंगबली की प्रतिमा का प्राण प्रतिष्ठा को लेकर तीन दिवसीय कार्यक्रम भक्तिमय माहौल में सम्पन्न हो गया. गत रात भजन संध्या सह रात्रि जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया.
Advertisement
भक्ति जागरण में लोगों ने लगायी आस्था की डूबकी
सारठ बाजार : प्रखंड के जमुआसोल पंचायत के झागराही गांव में नवनिर्मित बजरंगबली मंदिर में बाबा बजरंगबली की प्रतिमा का प्राण प्रतिष्ठा को लेकर तीन दिवसीय कार्यक्रम भक्तिमय माहौल में सम्पन्न हो गया. गत रात भजन संध्या सह रात्रि जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया. जिसमें बांग्ला व खोरठा गायक बादल पाल व उनके सहयोगियों ने […]
जिसमें बांग्ला व खोरठा गायक बादल पाल व उनके सहयोगियों ने एक से बढ़कर भजन प्रस्तुत किया. टीम के चिरंजीवी व पूजा ने गणेश वंदना के कार्यक्रम का शुभारंग किया. वहीं, गायक बादल ने आमार ये हरिनाम जाबे जे दिन साथे गो…., कौन नाम टा तारबे कौन नाम टा मारबे…भजन प्रस्तुति कर श्रोताओं की तालियां बटोरी.
वहीं, शालिनी व स्वीटी ने भजन संगीत पर नृत्य पेश किया. स्थानीय कलाकर अनुज भोक्ता ने मंच का संचालन किया. मौके पर ग्राम प्रधान छातो मंडल, सुशील सोरेन, चन्द्रीका मंडल, गजाधर मंडल, कृष्णा मंडल, परशुराम मंडल, नागो मंडल, किशोर मंडल, ठाकुर मंडल, मणीलाल मंडल, पवन मंडल, प्रदीप मंडल, गोविंद मंडल, सुबोध मंडल, रंजीत मंडल आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement