देवघर : मोहनपुर थाना क्षेत्र के भंगियापहाड़ी के रिजाउद्दीन के पेशन बाइक की डिक्की से 80000 रुपये उड़ाने के मामले में घटना के 36 घंटे बाद भी नगर पुलिस को कोई सुराग नहीं मिल सका है. सोमवार को उसने बंधन बैंक में मां के एकाउंट से एक लाख रुपये की निकासी किया. रुपये को प्लास्टिक में डालकर बाइक की डिक्की में भरा.
इसके बाद मां व चाचा के साथ विशेष भू-अर्जन कार्यालय गया. वहीं से कुछ कागजात फोटो कॉपी कराने इंडोर स्टेडियम के समीप आया. बाइक सड़क किनारे खड़ी कर फोटो कॉपी करा रहा था. इसी बीच अपाची सवार दो युवक उसके बाइक के करीब आया और डिक्की तोड़ कर रुपये निकाल लिया.
दौड़कर उसने बाइक सवार लड़कों को पकड़ कर उतार लिया था, किंतु उसने 10-10 हजार के नोटों का दो बंडल नीचे गिरा दिया. उसी रुपयों को रिजाउद्दीन उठाने लगा. इसी बीच पकड़ा गया युवक उछलकर बाइक पर बैठा और उनलोगों ने तेज गति में बाइक वीआइपी चौक की तरफ भगा लिया. मामले को लेकर रिजाउद्दीन ने नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है.