देवघर : श्रावणी मेला की दूसरी सोमवारी को बाबा पर जलार्पण के बाद अपने घरों की ओर लौटने वाले कांवरियों का हुजूम जसीडीह स्टेशन पर उमड़ पड़ा. पूरा जसीडीह स्टेशन परिसर गेरुआ रंग से पट गया. परिसर कांवरियों व यात्रियों से भरा पड़ा था. हालांकि, सुरक्षा को लेकर आरपीएफ व जीआरपी लगे रहे. श्रद्धालुओं की सुरक्षा की कमान खुद आरपीएफ एसी केसी नायक ने संभाल रखे थे. स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा के लिए 30 काउंटर बनाये गये हैं,
लेकिन सोमवार कोे मात्र 16 काउंटर ही खुला था. जिससे टिकट लेने में काफी परेशानी हुई. यात्रियों की काफी लंबी लाइन लगी हुई थी. यात्रियों ने बताया कि पुराना सर्कुलेटिंग एरिया में छह टिकट काउंटर खुला था. जबकि न्यू सर्कुलेटिंग एरिया में दस टिकट काउंटर खुले थे. कांवरियों व यात्रियों की हजारों की भीड़ के आगे काउंटर की संख्या काफी कम थी. ट्रेन के आते ही कांवरिये उसमें सवार होने के लिए दौड़ पड़ते. रेल पुलिस ने भी अपनी तरफ से कांवरियों को सुरक्षित चढ़ाने में मशक्कत करते दिखे.
बता दें कि श्रावणी मेला में जीआरपी के करीब 850 तथा आरपीएफ के 700 जवानों को तैनात किया गया है. साथ ही सुरक्षा में 75 सीसीटीवी कैमरा के साथ ड्रोन कैमरे से नजर रखी जा रही है. इसके अलावा स्निफर डॉग, मेडल डिटेक्टर से संदिग्धों की जांच की जा रही है.