देवघर: रमा देवी बाजला महिला कॉलेज देवघर में एक मात्र महिला कॉलेज है. लेकिन, यहां स्नातक डिग्री साइंस की पढ़ाई नहीं होती है. इसलिए सभी औपचारिकताएं पूरी करने एवं स्वीकृति प्राप्त करने के बाद साइंस की पढ़ाई कॉलेज में प्रारंभ की जायेगी ताकि कॉलेज की छात्राओं को बाद में मुश्किलों का सामना नहीं करना पड़े.
उक्त बातें सिदो कान्हू मुमरू विश्वविद्यालय दुमका के कुलपति डॉ कमर अहसन ने कही. कुलपति मंगलवार को स्नातक खंड तीन की परीक्षा का जायजा लेने के लिए देवघर पहुंचे थे. उन्होंने देवघर के एएस कॉलेज एवं रमा देवी बाजला महिला कॉलेज में चल रही परीक्षा का जायजा लिया. उन्होंने कहा कि कॉलेज की सफाई व्यवस्था में पहले सुधार हुआ है. इसका फायदा कॉलेज के छात्र-छात्रओं के साथ-साथ कॉलेज स्टॉफ को भी होगा.
उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय का सत्र काफी विलंब से चल रहा है. इसे नियमित करने के लिए लगातार प्रयास किये जा रहे हैं. आने वाले दिनों में इसका लाभ छात्रों को मिलेगा. विश्वविद्यालय का काम शैक्षणिक सत्र का नियमित संचालन के साथ-साथ निर्धारित समय पर परीक्षा लेना व रिजल्ट का प्रकाशन करना होता है.