सदर अस्पताल का निरीक्षण करने अचानक पहुंचे मुख्यमंत्री
श्रावणी मेला से पहले पोस्टमार्टम हाउस में लगाया जायेगा डीप फ्रीजर
देवघर : मुख्यमंत्री रघुवर दास बाबा मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद अचानक सदर अस्पताल पहुंच गये. यहां उन्होंने श्रावणी मेला की तैयारी का जायजा लिया. साथ ही इलाज के लिए आये मरीजों व भर्ती मरीजों से मिल कर उनकी समस्या से अवगत हुए. इस दौरान उन्होंने सभी ओपीडी, आइसीयू, ओटी, दवा काउंटर समेत कई जगहों का जायजा लिया तथा मरीजों से मिले.
सीएम से मरीजों ने दवा नहीं मिलने की शिकायत की. इस पर उन्होंने अस्पताल उपाधीक्षक को दवा पर्याप्त मात्रा में रखने का निर्देश दिये, ताकि मरीजों को परेशानी नहीं हो. इसके अलावा इलाज के लिए लाइन में लगे मरीजों से बात की और उनकी समस्या से अवगत हुए. सीएम ने सांप के डंसने पर लगाये जाने वाली वैक्सीन पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध रखने को कहा. इस दौरान मुहल्लेवासियों ने पोस्टमार्टम हाउस में शव के सड़ने के कारण दुर्गंध को लेकर हो रही परेशानी से अवगत हुए. उन्होंने कहा कि डीप फ्रीजर का टेंडर हो गया है, श्रावणी मेला से पहले डीप फ्रीजर लगाने के आदेश दिये हैं.
साथ ही अव्यवस्था पर डीएस को फटकार लगायी. इसके अलावा श्रावणी मेला में किसी भी मरीज व श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो. इसके लिए सभी व्यवस्था करने का आदेश सिविल सर्जन को दिया है. मौके पर विधायक नारायण दास, उपायुक्त राहुल कुमार सिंहा, सिविल सर्जन डॉ विजय कुमार, डीएस डॉ सीके साही, एसपी नरेंद्र कुमार सहित अन्य मौजूद थे.