देवघर: जसीडीह थाना क्षेत्र में हुए डबल मर्डर केस मामले में पुलिस लगातार संदिग्ध लोगों से पूछताछ कर रही है. घटना को अब तक 11 दिन बीत चुके हैं. मगर पुलिस को हत्यारों के संबंध में कोई पुख्ता सुराग हाथ नहीं लगा है.
लाख कोशिशों के बावजूद पुलिस हत्यारों से काफी दूर है. इस दौरान पुलिस पदाधिकारियों ने मामले पर से पर से परदा हटाने के लिए अब तक 15-20 लोगों से पूछताछ कर चुकी है.
मगर पुलिस अब तक किसी नतीजे पर पहुंचने में नाकाम रही है. इनमें से 11 लोग सिर्फ डाबर ग्राम पुलिस लाइन परिसर के थे. जबकि शेष अन्य आरोपित बेला बगान मुहल्ला व जसीडीह स्थित कजरिया कॉलोनी व आसपास के रहने वाले बताये जाते हैं. जल्द ही कुछ नये लोगों से भी पूछताछ की जायेगी.