देवघर: भाजपा जिला कमेटी ने अपने कार्यकर्ता जसीडीह थाना क्षेत्र के मिसर जमुआ निवासी संतोष कुमार मिश्र उर्फ पिंटू मिश्र की हत्या की आशंका जतायी है. इस संबंध में जिला कमेटी का एक प्रतिनिधि मंडल भी एसपी, डीसी समेत सीएस से मिला. एक प्रतिवेदन देकर आपत्ति जताते हुए मामले में कार्रवाई की मांग कर दोषियों को दबोचने का आग्रह किया है.
भाजपा कार्यकर्ताओं के हस्तक्षेप के बाद सीएस डॉ दिवाकर कामत के निर्देश पर सदर अस्पताल के तीन सदस्यीय डॉक्टरों की बोर्ड ने संतोष के शव का अंत्यपरीक्षण किया. एसपी को दिये पत्र में भाजपा जिलाध्यक्ष नवल किशोर राय ने लिखा है कि 15 जुलाई को रोहिणी कुमड़ाबाद स्टेशन के समीप पटरी पर संतोष की लाश मिली थी.
इस संबंध में जसीडीह रेल थाने में यूडी कांड दर्ज कर मृतक के शव का पंचनामा किया गया. पोस्टमार्टम में रेल पुलिस ने उसकी लाश भेज दी. पोस्टमार्टम हाउस में मृतक के सिर व चेहरे पर चाकू गोदने का निशान पाया गया है. ऐसा प्रतीत होता है कि संतोष की हत्या कर लाश पटरी पर फेंकी गयी है. एसपी से मृतक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट सार्वजनिक करते हुए हत्या का मामला दर्ज करने व 48 घंटे में मामले की जांच कर आरोपितों को न्याय दिलाने की मांग की गयी है.