देवघर: सीबीआइ के संयुक्त निदेशक एके सिंह शनिवार को देवघर कैंप कार्यालय पहुंचे. धनबाद, रांची व पटना जोन के ज्वाइंट डायरेक्टर श्री सिंह ने देवघर भूमि घोटाला की जांच की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने भूमि घोटला की जांच करने वाले आइओ से भी बिंदुवार जानकारी ली.
सूत्रों के अनुसार, श्री सिंह ने देवघर भूमि घोटाला के दो केस में फाइनल चार्जशीट का भी अध्ययन किया. साथ ही अभिलेखागार चोरी कांड केस की समीक्षा की. बताया जाता है कि श्री सिंह ने अभिलेखागार चोरी कांड की जांच की दिशा में हर संभावनाओं पर बारीकी से अनुसंधान करने का निर्देश आइओ को दिया.
पिछले दिनों अभिलेखागार चोरी कांड के सिलसिले में देवघर, गुमला व गढ़वा में हुई छापेमारी में जब्त दस्तावेजों की ज्वाइंट डायरेक्टर ने पड़ताल की. उन्होंने अभिलेखागार चोरी कांड की जांच में तेजी लाने का निर्देश दिया.