28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देवघर : सरस्वती पूजा में चंदा वसूली करने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई

देवघर : 10 फरवरी को सरस्वती पूजा व प्रतिमा का विसर्जन शांतिपूर्वक संपन्न कराने को लेकर विशेष शाखा के अवर सचिव ने पुलिस-प्रशासन को अलर्ट किया है. अवर सचिव ने सभी डीसी व एसपी को पत्र भेजकर कई बिंदुओं पर विशेष चौकसी बरतने का निर्देश दिया है. सरस्वती पूजा से पहले वाहनों को रोककर चंदा […]

देवघर : 10 फरवरी को सरस्वती पूजा व प्रतिमा का विसर्जन शांतिपूर्वक संपन्न कराने को लेकर विशेष शाखा के अवर सचिव ने पुलिस-प्रशासन को अलर्ट किया है. अवर सचिव ने सभी डीसी व एसपी को पत्र भेजकर कई बिंदुओं पर विशेष चौकसी बरतने का निर्देश दिया है. सरस्वती पूजा से पहले वाहनों को रोककर चंदा वसूली समेत अन्य जगहों पर जबरन चंदा वसूली को पूरी तरह से गंभीरता से लिया गया है.

चंदा वसूली करने वालों पर पैनी नजर बनाये रखने के लिए पुलिस की स्पेशल पेट्रोलिंग होगी. चंदा वसूली के क्रम में अक्सर यातायात अव्यवस्था उत्पन्न हो जाती है. चंदा वसूली की वजह से विधि-व्यवस्था की समस्या भी अक्सर उत्पन्न होती है. चंदा वसूली करते पकड़े जाने वाले युवकों पर सख्त कानूनी कार्रवाई होगी.

सरस्वती पूजा के दौरान डीजे बजाने पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा. 10 फरवरी को पूजा-अर्चना के बाद 48 घंटे के अंदर सार्वजनिक पूजा की प्रतिमा का विसर्जन कर देना है. ज्यादा दिनों तक प्रतिमा रख डीजे बजाने पर पूरी तरह रोक रहेगी. विसर्जन के दौरान पिछले वर्ष जिन जगहों पर विवाद हुआ था, उन स्थानों की सूची तैयार रहेगी.

जहां पहले विवाद हुआ था, उन पूजा समितियों में शामिल युवकों का नाम, पता व मोबाइल नंबर पुलिस-प्रशासन को सौंपना है. विसर्जन के दौरान कोई हंगामा व फुहड़ गीत नहीं होनी चाहिए. विसर्जन करने व लौटने के दौरान पुलिस जवान साथ में रहेंगे. इसके साथ ही इस पूजा में विधि-व्यवस्था को बनाये रखने के लिए समाज के प्रबुद्ध लोगों से भी सहयोग की अपील की जायेगी.

  • विशेष शाखा के अवर सचिव ने पुलिस-प्रशासन को किया अलर्ट
  • चंदा वसूली करने वालों पर पैनी नजर रखने के लिए पुलिस की होगी स्पेशल पेट्रोलिंग
  • 48 घंटे के अंदर सार्वजनिक पूजा की प्रतिमा का कर देना है विसर्जन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें