Advertisement
निगम थोप रहा दोहरा टैक्स, नहीं देंगे यूजर चार्ज
देवघर : नगर निगम द्वारा व्यावसायिक प्रतिष्ठानों पर लगाये जा रहे भारी-भरकम यूजर चार्ज से देवघर के व्यवसायियों में आक्रोश है. शुक्रवार को शहर के व्यावसायिक संगठनों ने टावर चौक के समीप यूजर चार्ज के खिलाफ धरना-प्रदर्शन किया. व्यवसायियों का कहना है कि होल्डिंग टैक्स में सफाई, जल व मल कर समाहित है, बावजूद विशिष्ट […]
देवघर : नगर निगम द्वारा व्यावसायिक प्रतिष्ठानों पर लगाये जा रहे भारी-भरकम यूजर चार्ज से देवघर के व्यवसायियों में आक्रोश है. शुक्रवार को शहर के व्यावसायिक संगठनों ने टावर चौक के समीप यूजर चार्ज के खिलाफ धरना-प्रदर्शन किया. व्यवसायियों का कहना है कि होल्डिंग टैक्स में सफाई, जल व मल कर समाहित है, बावजूद विशिष्ट सफाई के नाम पर यूजर चार्ज के रूप में दोहरा टैक्स वसूलने का प्रयास किया जा रहा है.
कुछ दिनों पहले ही होल्डिंग टैक्स में काफी वृद्धि की गयी है. दूसरी अोर उन्हें ट्रेड लाइसेंस भी लेने के लिए दबाव बनाया जा रहा है. ऐसे में व्यवसायियों पर एक के बाद एक नये टैक्स तथा सभी टैक्सों में दंड शुल्क कतई न्यायोचित नहीं है. चेंबर व शहर के दूसरे अन्य व्यावसायिक संगठन चरणबद्ध तरीके से इसका विरोध कर रहे हैं.
इसी क्रम में यूजर चार्ज व दंड शुल्क के विरोध में संप चेंबर अॉफ काॅमर्स एंड इंडस्ट्रीज, देवघर टेक्सटाइल एंड गारमेंट्स एसोसिएशन, प्रसादी विक्रेता संघ, होटल आॅनर्स वेलफेयर एसोसिएशन, देवघर फुटपाथ दुकानदार हाकर्स संघ, देवघर डेकोरेटर्स एसोसिएशन, देवघर जिला खुदरा दुकानदार संघ, स्वर्ण व्यवसायी संघ, देवघर बिल्डर्स एसोसिएशन, केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन, पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन आदि ने सामूहिक रूप से शुक्रवार की शाम चार से छह बजे तक दो घंटे का शांतिपूर्ण धरना-प्रदर्शन किया.
इस प्रदर्शन के माध्यम से व्यवसायियों ने अपनी तीन प्रमुख मांगों- नगर निगम प्रशासन, महापौर व उप महापौर सहित निगम के सभी वार्ड पार्षद, स्थानीय विधायक, सांसद व झारखंड सरकार तक पहुंचाने की कोशिश की.
यूजर चार्ज पर करेंगे असहयोग : धरना के क्रम में सभी व्यवसायिक संगठनों ने यह भी निर्णय लिया है कि वे यूजर चार्ज पर असहयोग की रणनीति पर काम करेंगे तथा किसी भी व्यवसायी द्वारा फिलहाल यूजर चार्ज नहीं दिया जायेगा. इसके लिए विधिवत माइकिंग के जरिये व्यापारियों को संगठन के निर्णय की जानकारी दी जायेगी.
यदि सरकार नहीं झुकी, तो राज्य स्तर पर फेडरेशन के माध्यम से इस आंदोलन को आगे बढ़ाया जायेगा. धरना में संप चेंबर के अध्यक्ष गोपाल शर्मा, महासचिव आलोक मल्लिक, बिल्डर्स एसोसिएशन के संजीत कुमार सिंह, पीयूष जायसवाल, निरंजन कुमार सिंह, प्रमोद छावछरिया, बबलू केसरी, वीरेंद्र सिंह, अमित छावछरिया, पंकज पंडित, सुमित जैन, कन्हैया केसरी, हनुमान केसरी, रवि केसरी, अलख निरंजन शर्मा, दिलीप बरनवाल, सुनील गुप्ता सहित दर्जनों की संख्या में व्यवसायी शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement