17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रंगदारी नहीं देने पर होटल संचालक को मारी गोली, 1.5 रुपये लाख छीने

देवघर : श्रावणी मेले में अस्थायी होटलों व दुकानों से रंगदारी वसूल रहे बदमाशों को रुपये नहीं मिले, तो शुक्रवार देर रात करीब दो बजे नगर थानांतर्गत बैद्यनाथ लेन में मिथिला भोजनालय के संचालक नरेंद्र कुमार साव के जांघ में गोली मार दी. घटना के बाद बदमाश करीब डेढ़ लाख रुपये से भरा बैग लेकर […]

देवघर : श्रावणी मेले में अस्थायी होटलों व दुकानों से रंगदारी वसूल रहे बदमाशों को रुपये नहीं मिले, तो शुक्रवार देर रात करीब दो बजे नगर थानांतर्गत बैद्यनाथ लेन में मिथिला भोजनालय के संचालक नरेंद्र कुमार साव के जांघ में गोली मार दी. घटना के बाद बदमाश करीब डेढ़ लाख रुपये से भरा बैग लेकर भी फरार हो गया. नरेंद्र के बायें जांघ में गोली लगी तथा पिता विनोद साव ने अन्य की मदद से रात में ही नरेंद्र को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया. प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने उसे बेहतर इलाज के लिए बाहर रेफर कर दिया. नरेंद्र मूलत: बिहार अंतर्गत दरभंगा जिले के विरौल जमालपुर गांव का रहनेवाला है. करीब 15 साल से उसके परिजन श्रावणी मेले में अस्थायी होटल खोलते आ रहे हैं. सावन व भादो मेले में कमाने के बाद ही वे लोग बाबाधाम से वापस घर लौट जाते हैं.

नशे में था गोली चलाने वाला युवक : विनोद के अनुसार, रात में पिता-पुत्र होटल में बैठकर रुपयों का मिलान कर रहे थे. इस क्रम में एक युवक नशे की हालत में आया और पंखा चलाने की बात कहते हुए पानी मांगा. इसी बीच उसकी नजर पैसों के बैग पर पड़ी.
रंगदारी नहीं देने पर…
इसके बाद रंगदारी की मांग करते हुए युवक ने गाली देना शुरू कर दिया. इसी क्रम में रुपये से भरा बैग छीन लिया. नरेंद्र ने जब उसके हाथ से बैग लेने की कोशिश की, तो कमर से पिस्तौल निकालकर गोली चला दी और भाग निकला. घटना के बाद पिता व अन्य ने नरेंद्र को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया. अस्पताल में मरहम पट्टी कर उसे रेफर कर दिया गया. मौके पर ऑन ड्यूटी सर्जन नहीं पहुंचे. पिता के अनुसार सरकारी एंबुलेंस नहीं मिलने से रातभर वे लोग लाचारी में नरेंद्र को लेकर सदर अस्पताल में ही रहे. सुबह हुआ तब पुलिस ने प्राइवेट एंबुलेंस लाया और नरेंद्र को इलाज के लिए कुंडा के प्राइवेट अस्पताल में भेजा. घटना के बाद नगर पुलिस छपेमारी में जुटी है. जानकारी मिलते ही एसडीपीओ विकास चन्द्र श्रीवास्तव घायल से मिलने कुंडा पहुंचे व घटना की जानकारी ली. एसडीपीओ ने बताया कि गोली मारने वाले की पहचान कर ली गयी है. गिरफ्तारी के लिए छापेमारी करायी जा रही है.
बाबा मंदिर के समीप बैद्यनाथ लेन में हुई घटना
अस्थायी होटल संचालक नरेंद्र साव को मारी गयी गोली, गंभीर हालत में रेफर
बिहार अंतर्गत दरभंगा जिले के विरोल जमालपुर का रहनेवाला है नरेंद्र
15 साल से श्रावणी मेले में अस्थायी होटल लगाते रहे हैं नरेंद्र के परिजन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें