देवघर: लाइफ लाइन एक्सप्रेस में समुचित इलाज हेतु पिछले कुछ दिनों से सदर अस्पताल, पीएचसी व सीएचसी स्तर पर रजिस्ट्रेशन चल रहा था. गुरुवार से केके स्टेडियम परिसर में रजिस्ट्रेशन का काम शुरू हो गया.
जिला प्रशासन की ओर से इसकी जिम्मेवारी नेहरू युवा केंद्र (एनवाइके) को सौंपी गयी है. एनवाइके के कार्यकर्ताओं ने दिन के नौ बजे से स्टेडियम में रजिस्ट्रेशन की कमान संभाली. उसके बाद दिन भर चले अभियान के दौरान पोलियो, कटे-फटे होंठ व जलन के बाद संकुचन से निजात पाने, कान की समस्या से इलाज के लिए, मोतियाबिंद के इलाज, दांतों के इलाज व मिरगी रोग से निजात के लिए 450 से अधिक मरीजों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया.
कल से शुरू होगा ऑपरेशन
इससे पूर्व रजिस्ट्रेशन के उपरांत मोतियाबिंद की समस्या से ग्रसित मरीजों कोनेत्र परीक्षण के लिए गुरुवार को केके स्टेडियम परिसर में बुलाया गया था. आज लगभग सौ से अधिक मरीजों का प्राथमिक उपचार के बाद 94 लोगों को ऑपरेशन के लिए चयनित किया गया. जिन्हें जरूरी जांच के बाद स्टेडियम परिसर स्थित कमरे में रात भर रखा गया है.
शुक्रवार की सुबह बारी-बारी से मरीजों का लाइफ लाइन एक्सप्रेस में क्लिनिक में देश के जाने-माने चिकित्सकों की टीम के ऑपरेशन करेगी. ज्ञात हो इंपैक्ट इंडिया फाउंडेशन के तत्वावधान में बैद्यनाथधाम स्टेशन में लाइफ लाइन एक्सप्रेस के द्वारा विभिन्न रोगों से ग्रसित मरीजों का इलाज होगा. साथ ही आवश्यकता पड़ी तो ऑपरेशन कर उनकी शारीरिक समस्याओं का निदान किया जायेगा. इस क्रम में 29 मई से दो जून तक मोतियाबिंद ऑपरेशन की प्रक्रिया चलाई जायेगी.