28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहर में जाम, कीचड़मय रास्ता, बिजली भी गुल

देवघर : बांग्ला श्रावण की पहली सोमवार पर बाबानगरी में भक्तों सैलाब उमड़ पड़ा. पूरा शहर केसरियामय हो गया. कांवरियों की सामान्य कतार पांच किलोमीटर दूर बरमसिया चौक के पास पहुंच गयी. इस दौरान कतार में घंटों खड़े कांवरिये दिनभर बेहाल रहे. शीघ्रदर्शनम व्यवस्था में भी अफरातफरी का माहौल रहा. श्रावणी मेला से पहले सुलभ […]

देवघर : बांग्ला श्रावण की पहली सोमवार पर बाबानगरी में भक्तों सैलाब उमड़ पड़ा. पूरा शहर केसरियामय हो गया. कांवरियों की सामान्य कतार पांच किलोमीटर दूर बरमसिया चौक के पास पहुंच गयी. इस दौरान कतार में घंटों खड़े कांवरिये दिनभर बेहाल रहे. शीघ्रदर्शनम व्यवस्था में भी अफरातफरी का माहौल रहा. श्रावणी मेला से पहले सुलभ जलार्पण के इस रिहर्सल में प्रशासन की कई खामियां उजागर हुई. इसके बाद व्यवस्था में कई बदलाव का भी निर्णय लिया गया.
बांग्ला पंचांग को मानने वाले नेपाल, बंगाल सहित अन्य राज्याें से श्रद्धालुओं का जत्था बाबाधाम पहुंचा. सोमवार को पट बंद होने तक करीब 80 हजार भक्तों ने बाबा पर जलार्पण कर मंगलकामना की. कम समय में जलार्पण के लिए बनायी शीघ्रदर्शनम व्यवस्था में कूपन काउंटर खुलने के साथ ही अफरा-तफरी का माहौल रहा. इतनी भीड़ में एक काउंटर का संचालन करना मंदिर प्रशासन को भारी पड़ गया. वहीं कूपन के माध्यम से भी जलार्पण करने वाले भक्तों को कतार में करीब एक घंटे तक अपनी बारी का इंतजार करना पड़ा. काउंटर में अधिक दबाव होने की वजह से एक घंटे तक कूपन को जारी करने का काम बंद करना पड़ा.
सोमवारी पर शीघ्रदर्शनम कूपन बिकने का रिकॉर्ड
बाबा मंदिर में कूपन व्यवस्था लागू होने का सारा रिकॉर्ड सोमवार को टूट गया. काउंटर बंद होने तक इस व्यवस्था के तहत साढ़े सात हजार भक्तों ने जलार्पण किया. इससे मंदिर को 18.75 लाख की आमदनी हुई.
शीघ्रदर्शनम काउंटर की संख्या बढ़ेगी और सुविधा केंद्र से होगा संचालित
मंदिर में एकाएक कांवरियों की संख्या में वृद्धि व व्यवस्था में खामियां से हुई फजीहत को देखते हुए मंदिर प्रशासन ने कई बदलाव करने का निर्णय लिया है. आज से शीघ्रदर्शनम काउंटर की संख्या को बढ़ा कर आठ करने के साथ-साथ इसे सुविधा केंद्र से संचालित करने का निर्णय लिया गया. सुविधा केंद्र में स्थायी काउंटर बन कर तैयार हो चुका है. वहीं मंदिर प्रभारी अंजनी कुमार दुबे ने काउंटर संचालन करने वाले को निर्देश दिया है कि प्रत्येक पुरोहितों को पांच मिनट में कूपन मिले, इस तरह की व्यवस्था करें. अगर और काउंटर बढ़ाने की जरूरत पड़ी, तो बिना देर किये बढ़ायें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें