देवघर : नगर पुलिस ने चोरी की मोबाइल के साथ टावर चौक के समीप से एक युवक को पकड़ा. पुलिस के अनुसार पकड़े गये युवक का नाम रूपेश यादव है, जो मोहनपुर थाना क्षेत्र के अमेलवा गांव का रहनेवाला है
पूछताछ में बरामद मोबाइल का कागजात वह पुलिस को नहीं दिखा सका. पुलिस को रूपेश ने बताया कि बरामद मोबाइल चोरी की है, जिसे वह बेचने के लिये बाजार अाया था. पूछताछ के बाद रूपेश की निशानदेही पर नगर पुलिस ने उसके घर में छापेमारी की और चोरी की अन्य पांच मोबाइल भी बरामद कर लाया. पुलिस के अनुसार बरामद सभी मोबाइल मल्टीमीडिया सेट है. एक-एक मोबाइल की कीमत नयी में करीब 15-20 हजार की होगी. पूछताछ में पुलिस के पास उसने यह भी स्वीकार किया कि दो मोबाइल उसने दो जुलाई को माथाबांध मुहल्ले से चोरी की है.
मोबाइल चोरी को लेकर माथाबांध मुहल्ला निवासी शक्तिनाथ पंडित ने घटना के बाद नगर थाने में शिकायत भी दर्ज करायी थी. नगर थाने के एएसआइ राजदेव सहनी के बयान पर चोरी की मोबाइल खपाने को लेकर रूपेश के खिलाफ एफआइआर दर्ज कर लिया गया है. समाचार लिखे जाने तक पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है