Advertisement
खाली टंकी, शाम होते ही अंधेरा, अब बरदाश्त नहीं
देवघर : बिजली से शहरवासियों को अब भी राहत नहीं मिली है, जबकि विभाग का दावा था कि 15 जुलाई के बाद सब कुछ सामान्य हो जायेगा. पिछले तीन माह से परेशानी झेल रहे लोगों की हिम्मत पर जवाब दे रही है. शटडाउन समाप्त होने के बाद भी शहरवासियों को पूरी बिजली नहीं मिल पा […]
देवघर : बिजली से शहरवासियों को अब भी राहत नहीं मिली है, जबकि विभाग का दावा था कि 15 जुलाई के बाद सब कुछ सामान्य हो जायेगा. पिछले तीन माह से परेशानी झेल रहे लोगों की हिम्मत पर जवाब दे रही है. शटडाउन समाप्त होने के बाद भी शहरवासियों को पूरी बिजली नहीं मिल पा रही है.
इस वजह से शहरवासियों को अपने घरेलू कार्य निबटाने में काफी परेशानी हो रही है. खासकर गर्मी के कारण लोगों के घरों में पानी का खर्च सामान्य दिनों से कुछ ज्यादा बढ़ गया है. ऐसे में आठ से 10 घंटे बिजली नहीं रहने के कारण लोगों की पानी टंकियों में पानी का टोटा हो गया. इससे लोग ऊब चुके हैं, वे निजात चाहते हैं. मगर श्रावणी मेला से पहले निजात की उनकी उम्मीद कम ही नजर आ रही है.
15 जुलाई तक पूरा होना था केबुलिंग का कार्य : गौरतलब हो कि आरएपी-डीआरपी योजना के अंतर्गत शहर में अंडरग्राउंड केबलिंग कार्य के दौरान बिजली विभाग की अोर से 15 जुलाई तक दिन के 10 बजे से शाम के पांच बजे शटडाउन लेकर काम किया जाना था. मगर काम अधिक होने के कारण रात के सात बजे तक कई मुहल्लों में बिजली आयी. उसके बाद फिर से रात नौ बजे से लेकर 16 जुलाई को सुबह नौ बजे तक कई सारे मुहल्लों बंपास टाउन, कोरियासा, सत्संग नगर, कल्याणपुर, कास्टर टाउन, करनीबाग आदि में बिजली गुल रही.
जिसके कारण मुहल्लेवासी 12-14 घंटों तक परेशान रहे. ऊपर से रात भर बिजली नहीं रहने के कारण आम लोगों के टंकी तक पानी नहीं पहुंचा. सुबह होते ही लोग पानी के लिए चापानलों में भटकते रहे. उधर, विभाग के पास रटा-रटाया सा जवाब था कि लाइन में फाल्ट आ गया था. फाल्ट ढूंढ़ने में रात भर परेशानी हुई. फाल्ट मरम्मत के बाद ही लाइन चालू किया जा सका. हालांकि 16 जुलाई से बिजली विभाग शटडाउन न लेने की बात कही है.
मगर सुबह से लेकर शाम तक आधा दर्जन मुहल्लों में ढ़ाई-तीन घंटे तक बिजली गुल रहने से लोगों की समस्या ढाक के तीन पात की तरह रही. उपभोक्ताअों ने अपने स्तर से विभागीय कार्यालय में अौर विभागीय पदाधिकारियों के नंबर पर संपर्क कर समस्या की जानकारी दी. मगर लगता है शहरवासियों को अब भी निर्बाध बिजली आपूर्ति के लिए इंतजार करना पड़ेगा.
ढाई-तीन महीनों से चल रहा सिलसिला : केबलिंग वर्क के कारण शटडाउन का यह सिलसिला पिछले ढाई-तीन महीनों से देवघर में चल रहा है अौर शहरवासी उफ करने को मजबूर हो गये हैं. आखिर लोगों को कब तक इस समस्या से मुक्ति मिलेगी. लोग यह जानना चाहते हैं. अंडरग्राउंड केबलिंग वर्क की समीक्षा के बाद पिछले माह विभागीय सचिव नितिन मदन कुलकर्णी ने रांची में बैठक कर अौर सीएमडी राहुल पुरवार ने भी देवघर में केबल वर्क वाली योजनाअों की समीक्षा करने के बाद 30 जून तक केबलिंग वर्क पूरा करने का समय दिया था.
उससे पहले डीसी राहुल सिन्हा ने भी 30 जून तक का ही समय दिया था. मगर काम पूरा नहीं हुआ. इस बीच चेंबर व कपड़ा व्यवसायियों के साथ बैठक करने के बाद बिजली विभाग के जीएम व कार्यपालक अभियंता डीएन साहु ने बैठक कर 15 जुलाई तक योजना का काम समाप्त करने व शटडाउन न लेने की घोषणा की थी. उस लिहाज से रविवार को शटडाउन की प्रक्रिया समाप्त हो गयी. अब शहरवासी 16 जुलाई से निजात की उम्मीद पाले बैठे हैं. मगर अब भी समस्या का निदान नहीं हो रहा है.
विभागीय दावा फेल : शट डाउन पर लगा ब्रेक, पर ट्रीपिंग जारी
बिजली विभाग के कनीय अभियंता बैकुंठ दास ने बताया कि 15 जुलाई तक शटडाउन लिया गया. दिन भर काम के बाद रात में अचानक लगभग 9.35 बजे डाबरग्राम पंचायत भवन के पास पेड़ की डाली टूटकर तार पर ही गिर जाने से लाइन फाल्ट हो गया. फाल्ट ढूंढ़ने में काफी समय लगा. मरम्मत के बाद लगभग 11.30 बजे लाइन चालू हुआ.
उसके बाद सुबह 5.35 बजे राजेंद्र नगर के समीप एक बड़ा पक्षी 11 हजार वोल्ट से टकरा कर मर गया अौर तार में चिपके रहने से लाइन में फाल्ट हो गया. काफी मशक्कत के बाद फाॅल्ट ढूंढ़ कर लगभग 8.05 बजे लाइन चालू किया गया. इस कारण लोगों को दिक्कतें हुई. उसके बाद से लाइन चालू है. इधर, शटडाउन बंद है. हां आपातकाल या फ्यूज कॉल की स्थिति में 10-15 लाइन कट हो सकता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement