28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ठेकेदार की डिक्की से तीन लाख उड़ाने का प्रयास

देवघर: नगर थाना से सटे यूको बैंक के समीप उस वक्त अफरा-तफरी का माहौल बन गया, जब एक उचक्का स्टेशन रोड निवासी ठेकेदार पंकज कुमार चौधरी की हीरो होंडा के डिक्की से तीन लाख रुपये से भरा झोला लेकर भागने लगा. नजर पड़ते ही पंकज ने उचक्के को खदेड़ कर दबोच लिया. इसी बीच उसने […]

देवघर: नगर थाना से सटे यूको बैंक के समीप उस वक्त अफरा-तफरी का माहौल बन गया, जब एक उचक्का स्टेशन रोड निवासी ठेकेदार पंकज कुमार चौधरी की हीरो होंडा के डिक्की से तीन लाख रुपये से भरा झोला लेकर भागने लगा. नजर पड़ते ही पंकज ने उचक्के को खदेड़ कर दबोच लिया. इसी बीच उसने रुपये का झोला दूर फेंक दिया. पंकज ने उचक्के को छोड़ रुपये का झोला उठाने गया. इसी बीच उचक्का मौका पाकर फरार हो गया. इस संबंध में नगर पुलिस को मामले की भनक तक नहीं है. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक पंकज पैसे की निकासी करने यूको बैंक गया था.

उसने इस दौरान बैंक के नीचे अपनी हीरो होंडा को हैंडिल लॉक कर पार्किग किया था. स्थिति को भांप कर उचक्के ने उसकी गाड़ी का हैंडिल लॉक में कुछ कर दिया था. पैसे की निकासी कर वह नीचे आया और डिक्की खोल कर रुपये का झोला रखा.

हैंडिल लॉक नहीं खुला तो सामने के दुकानदार की गाड़ी की चाबी लेने गया. इतने में उक्त उचक्के ने उसकी डिक्की का लॉक तोड़ा और रुपये से भरा झोला निकाल कर भागने लगा. उच्चके पर नजर पड़ी और वह सन्न रह गया. तुरंत वह भी उक्त उचक्के के पीछे-पीछे दौड़ना शुरू किया. बताया जाता है कि उक्त उच्चके की उम्र करीब 18 वर्ष थी. बताते चलें कि कुछ दिन पूर्व एक एलआइसी एजेंट की डिक्की से 80 हजार उड़ा लिया था, वह भी यूको बैंक से ही रुपया निकासी कर घर जा रहे थे. पिछले सप्ताह गण्ेश मार्केट में बंदाजोरी के एक व्यक्ति के डिक्की से तीन लाख की चोरी हुई थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें