Advertisement
देवघर :बाबा मंदिर में होंगे अब छह मंदिर सहायक प्रभारी
श्रावणी मेला को देखते हुए लिया गया निर्णय देवघर :बाबा मंदिर में लगातार श्रद्धालुओं की संख्या में हो रही वृद्धि व श्रावणी मेला को देखते हुए डीसी राहुल कुमार सिन्हा ने सहायक प्रभारी की संख्या बढ़ा दी है. डीसी के आदेशानुसार चार की जगह अब छह सहायक प्रभारी अपने कार्य के अलावा मंदिर के कार्य […]
श्रावणी मेला को देखते हुए लिया गया निर्णय
देवघर :बाबा मंदिर में लगातार श्रद्धालुओं की संख्या में हो रही वृद्धि व श्रावणी मेला को देखते हुए डीसी राहुल कुमार सिन्हा ने सहायक प्रभारी की संख्या बढ़ा दी है.
डीसी के आदेशानुसार चार की जगह अब छह सहायक प्रभारी अपने कार्य के अलावा मंदिर के कार्य देखेंगे. डीसी ने इसके लिये भूमि सुधार उपसमाहर्ता अनिल कुमार यादव व दंडाधिकारी देवलाल उरांव को मंदिर सहायक प्रभारी के तौर पर अगले आदेश तक के लिए प्रतिनियुक्ति का पत्र जारी किया है.
इससे पहले चार सहायक मंदिर प्रभारी क्रमश: दीपक कुमार मालवीय , आनंद तिवारी,डॉ सुनील तिवारी व डॉ सत्येंद्र चौधरी को प्रतिनियुक्त हैं. मंदिर के सारे कार्यों की जवाबदेही अब इन सभी छह सहायक प्रभारी के जिम्मे होगी. अंतिम निर्णय लेने के लिये मंदिर प्रभारी सह अपर समाहर्ता अंजनी कुमार दुबे अपने पद के अलावा मंदिर का काम देखेंगे.
देवघर : श्रावणी मेला को लेकर स्वास्थ्य विभाग भी तैयारी में जुट गयी है. विभाग ने स्वास्थ्य विभाग रांची को लेटर भेज कर स्वास्थ्य कर्मी तथा दवाओं की सूची भेजकर उपलब्ध कराने की मांग की है. मेला के दौरान डायरिया, पेट दर्द, बुखार समेत अन्य बीमारी से ग्रसित मरीज अस्पताल व सब सेंटर में पहुंचते है. इन मरीजों को देखभाल के लिए विभाग को पर्याप्त स्वास्थ्यकर्मी, दवा एंबुलेंस का डिमांड भेजा गया है.
विभाग ने 150 मेडिकल आॅफिसर, 250 स्वास्थ्यकर्मी व 30 अतिरिक्त एंबुलेंस के अलावा पर्याप्त दवाओं की मांग की गयी है. विभाग ने बताया कि श्रावणी मेला में श्रद्धालुओं के लिए पुराना सदर अस्पताल में ट्राॅमा सेंटर के अलावा लगभग 27 जगहों पर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करने के लिए सब सेंटर व फर्स्ट एड की व्यवस्था की जाती है.
इन जगहों पर होगी सब सेंटर व फर्स्ट एड की व्यवस्था : दुम्मा, सोमनाथ भवन, नावाडीह, बांक, खिजुरिया, बाघमारा बस स्टैंड, क्यू कॉम्प्लेक्स, नेहरू पार्क, मारवाड़ी कांवर संघ, पाठक धर्मशाला, बाबा मंदिर, पुराना सदर अस्पताल, लक्ष्मीपुर चौक, चरकी पहाड़ी, बैद्यनाथधाम स्टेशन, जसीडीह स्टेशन, देवघर स्टेशन, घोरमारा, तपोवन, खरगडिया, बीएड कॉलेज, बरमसिया चौक, निजी बस स्टैंड, सरासनी आदि जगहों पर हेल्थ सब सेंटर व फर्स्ट एड की व्यवस्था होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement