17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस के डर से मुख्यालय में नहीं रहते करौं सीओ !

देवघर : करौं सीओ अनिल कुमार यादव पुलिस के डर के से मुख्यालय आवास में नहीं रहते हैं. सीओ को डर है कि अकेले पाकर पुलिस उनसे जोर-जबरदस्ती कर सकती है. सीओ ने अपने पत्रंक 227 में इसकी लिखित सूचना डीसी व एसपी को दी है. सीओ के अनुसार 21 अप्रैल को करौं के गंजेबारी […]

देवघर : करौं सीओ अनिल कुमार यादव पुलिस के डर के से मुख्यालय आवास में नहीं रहते हैं. सीओ को डर है कि अकेले पाकर पुलिस उनसे जोर-जबरदस्ती कर सकती है. सीओ ने अपने पत्रंक 227 में इसकी लिखित सूचना डीसी व एसपी को दी है.

सीओ के अनुसार 21 अप्रैल को करौं के गंजेबारी स्थित नायकधाम में हरदेव मंडल व अन्य के द्वारा थाना प्रभारी तथा पुलिस पर पत्थरबाजी से घायल कर दिया था. इस दौरान पुलिस ने आत्मरक्षार्थ में हवा में गोली चलायी, जिससे कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ.

इस मामले में थाना प्रभारी द्वारा दर्ज प्राथमिकी में यह बात कही गयी है कि सीओ द्वारा गोली चलाने का आदेश दिया गया था व सीओ को घायल दिखाकर करौं पीएचसी प्रभारी द्वारा मेडिकल रिपोर्ट तैयार किया गया है. सीओ ने डीसी व एसपी को भेजी रिपोर्ट में कहा वह घटना में न तो घायल हुए हैं और न ही इलाज कराया है. साथ ही गोली चलाने का आदेश उनके द्वारा नहीं दिया था व उसमें उनकी सहमति भी नहीं थी.

पुलिस जबरन गोली चलाने का आदेश लिखवा सकती है !

सीओ के अनुसार करौं थाना प्रभारी व अन्य पदाधिकारी उनसे गोली चलाने की घटना को उचित ठहराने के लिए दंडाधिकारी के रुप में आदेश पत्र में जबरन लिखवाने की योजना बनायी है. सीओ को इसकी जानकारी कई स्रोतों से मिली है.

इस कारण विगत कई दिनों से रात्रि में प्रखंड मुख्यालय आवास में नहीं रहते हैं. सीओ ने भेजे पत्र में कहा कि भविष्य में होने वाली जोर-जबरदस्ती व अनहोनी घटना की सूचना सभी वरीय अधिकारियों को दे रहे हैं, ताकि बाद में यह पत्र काम आये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें