जिले भर में 65 लाख रुपये की खरीदी गयी थी दवा
देवघर : सदर अस्पताल में बिक रही दवा की गुणवत्ता में गड़बड़ी है. इसके लिए सीएस ने 15 अप्रैल को डीआइ को दवा जांच के लिए पत्र लिखा था. ये बातें सीएस डॉ अशोक कुमार ने कहीं. उन्होंने कहा कि भेजे गये पत्र पर ही डीआइ ने दवा की जांच की. जिन कंपनियों से दवा की खरीद की गयी थी. उसे पेमेंट नहीं किया गया है.
राशि को सीएस अकाउंट में रख दिया गया है. जांच में गड़बड़ी पाये जाने पर कंपनियों पर एफआइआर होगी. दवा की खरीद मार्च महीने में हुई थी और कंपनी ने सीधे दवा सदर अस्पताल को भेजा था. जिला स्तर पर 65 लाख रुपये की दवा खरीद की गयी थी. टेंडर के समय सबसे कम प्राइस वाले कंपनी (एल वन) से दवा मंगायी गयी थी.
गुणवत्ता पर डीएस ने उठाया था सवाल
16 मई को डीएस ने सीएस को पत्र लिख कर कहा था कि आपूर्ति की गयी दवा की गुणवत्ता सही नहीं है. इसकी जांच करवायी जाय, क्योंकि मरीजों द्वारा बराबर दवा की शिकायत मिल रही थी.
अभिषेक इंटर प्राइजेज ने सप्लाइ किया था क फ सीरप
सदर अस्पताल में सप्लाइ किये गये कफ सीरपभी जांच के घेरे में है. एक ही कंपनी के एक ही बोतल में तीन कलर की दवा मिली है. डीआइ ने जांच के लिए दवा साथ ले गयी है. इस दवा पर सीएस को भी शंका है.
सीएस ऑफिस से आयी थी दवा
दवा सीएस ऑफिस से आयी थी. ये बातें डीएस ने कहीं. उन्होंने कहा कि जितनी दवा आयी है. वो सीएस कार्यालय द्वारा भेजी गयी थी. ये बातें अस्पताल के स्टोर कीपर ने भी कहा था कि दवा सीएस कार्यालय द्वारा भेजी गयी थी.