Advertisement
बैठक का किया बहिष्कार सामूहिक त्यागपत्र की धमकी
देवघर : देवघर प्रखंड कार्यालय के सभागार में बुधवार को आयोजित बैठक के दौरान पंसस सदस्यों ने पूर्व बैठक की प्रस्ताव पर कार्रवाई नहीं होने पर बैठक का बहिष्कार किया. हर महीने पंसस सदस्य व प्रखंड अधिकारियों के बीच कार्यों की समीक्षा व विकास कार्यों लेकर बैठक होती है. पिछली बैठक में मानिकपुर पंचायत के […]
देवघर : देवघर प्रखंड कार्यालय के सभागार में बुधवार को आयोजित बैठक के दौरान पंसस सदस्यों ने पूर्व बैठक की प्रस्ताव पर कार्रवाई नहीं होने पर बैठक का बहिष्कार किया. हर महीने पंसस सदस्य व प्रखंड अधिकारियों के बीच कार्यों की समीक्षा व विकास कार्यों लेकर बैठक होती है.
पिछली बैठक में मानिकपुर पंचायत के संसद सदस्य अनुपमा देवी ने प्रस्ताव की कॉपी व अनुपालन की कॉपी की मांग की थी. जिसे आज तक उपलब्ध नहीं करायी गयी.
खसपैका पंचायत सदस्य उषा देवी ने पंचायत भवन की चहारदीवारी निर्माण खासबांध पर करने की मांग की थी. टाभाघाट पंचायत के सदस्य विजय कुमार सिंह ने मनरेगा कार्य में गड़बड़ी को लेकर बैठक के दौरान प्रस्ताव लाकर कार्रवाई की मांग की थी. कार्रवाई नहीं होने को लेकर सदस्यों ने सामूहिक रूप से बैठक का बहिष्कार किया.
इस क्रम में सदस्य उप प्रमुख बासुकी दास, दिलीप कुमार दास, प्रवीण कुमार शर्मा, अंजली देवी, मालती देवी, बेगम सकिला समेत अन्य सदस्यों ने बताया कि अगर पदाधिकारियों की ओर से तुरंत कार्रवाई नहीं की गयी तो सभी पंसस सदस्य सामूहिक रूप से त्यागपत्र देने को मजबूर होंगे. जिसकी जिम्मेदारी प्रखंड विकास पदाधिकारी व पंचायती राज पदाधिकारी की होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement