Advertisement
देवघर : जीवन अनमोल है, सड़क पर नहीं दिखायें लापरवाही
देवघर : सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत जिले में जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है. अभियान के दूसरे दिन ‘सड़क सुरक्षा, जीवन रक्षा’ थीम पर जिला परिवहन पदाधिकारी प्रेमलता मुर्मू के नेतृत्व में शहरी क्षेत्र के पेट्रोल पंपों पर जागरुकता अभियान चलाया गया तथा वाहन चालकों के बीच पंपलेट वितरण किये गये. साथ ही टावर […]
देवघर : सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत जिले में जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है. अभियान के दूसरे दिन ‘सड़क सुरक्षा, जीवन रक्षा’ थीम पर जिला परिवहन पदाधिकारी प्रेमलता मुर्मू के नेतृत्व में शहरी क्षेत्र के पेट्रोल पंपों पर जागरुकता अभियान चलाया गया तथा वाहन चालकों के बीच पंपलेट वितरण किये गये.
साथ ही टावर चौक, स्टेशन रोड, बिग बाजार व बाजला चौक तक सड़क सुरक्षा पैदल मार्च निकाला गया. इस क्रम में यातायात नियमों को तोड़ते हुए जो वाहन चालक पकड़े गये, उन्हें फूलों की माला पहनाया गया, ताकि लोगों को जागरुकता आये और जिले में दुर्घटना पर अंकुश लगाया जा सके. इसके अलावा एलइडी जागरूकता रथ के माध्यम से शहर के मुख्य चौक-चाैराहों पर सड़क सुरक्षा से संबंधित प्रचार-प्रसार कार्य भी किया गया.
इस अवसर पर डीटीओ प्रेमलता मुर्मू ने लोगों को बताया कि सड़क सुरक्षा के तहत लोगों को हमेशा सड़क के बायीं ओर चलना चाहिए. जेब्रा क्रॉसिंग से पैदल सड़क पार करें, दोपहिया वाहन चलाते समय हमेशा हेलमेट का प्रयोग करें, शराब पीकर ड्राइविंग नहीं करें, ड्राइविंग के दौरान फोन का इस्तेमाल नहीं करें, अचानक से यू-टर्न नहीं करें, स्पीड ड्राइविंग नहीं करें, ओवरटेक नहीं करें, सीट बेल्ट का उपयोग करें आदि के प्रति जागरूक किया गया. कार्यक्रम को सफल बनाने में सड़क सुरक्षा के रवीश कुमार गुप्ता, ट्रैफिक पुलिस पदाधिकारी, ट्रक ऑनर एसोसिएशन के सचिव, एनएसएस सदस्य, यूपीआइ सदस्य समेत अन्य का महत्वपूर्ण योगदान रहा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement