देवघर : सहायक खनन पदाधिकारी राजेश कुमार की शिकायत पर नगर थाने में स्टोन-चिप्स ओवरलोड छह ट्रक व एक हाइवा के मालिकों और चालकों के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराया गया है. मामले में ट्रक संख्या बीआर 01जीबी 9115, बीआर 01 जी 5347, बीआर 01 एफ 7404, जेएच 01 वाइ 5807, बीआर 01 जीइ 8800, बीआर 01 जीइ 1765 व हाइवा बीआर 09 एम 2694 के चालक व मालिकों को आरोपित बनाया गया है. जिक्र है कि जिला खनन टास्क फोर्स द्वारा संयुक्त छापेमारी दल का गठन एसडीओ, एसडीपीओ, डीएमओ, सीओ व थाना प्रभारी की मौजूदगी में की गयी. इस क्रम में देवघर कॉलेज गेट पर देर रात में छापेमारी की गयी.
अवैध रूप से स्टोन-चिप्स ओवरलोड ट्रक-हाइवा पकड़े गये. पांच ट्रकों ने कागजात दिखाया, जिससे फाइन वसूली कर छोड़ दिया गया. बाकी इन ट्रकों-हाइवा चालक ने कोई खनन चालान नहीं दिखाया. सभी गाड़ियों की जब्ती सूची तैयार कर नगर थाने की सुरक्षा में देवघर कॉलेज परिसर में रखा गया.