22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छेड़खानी रोकने के लिए कोचिंग संस्थानों में लगेंगे सीसीटीवी

पहल. कोचिंग संचालकों के साथ एसडीओ ने की बैठक कोचिंग संस्थानों में छेड़खानी के मामले में प्रशासन गंभीर सादे लिबास में तैनात होंगे पुलिसकर्मी संस्थान के सूचना पट पर लगेगा अधिकारियों का नंबर देवघर : शहर में छेड़खानी की घटनाएं बढ़ गयी है. इस पर रोक लगाने के लिए कोचिंग संस्थान संचालकों को सभी कमरों […]

पहल. कोचिंग संचालकों के साथ एसडीओ ने की बैठक

कोचिंग संस्थानों में छेड़खानी के मामले में प्रशासन गंभीर
सादे लिबास में तैनात होंगे पुलिसकर्मी
संस्थान के सूचना पट पर लगेगा अधिकारियों का नंबर
देवघर : शहर में छेड़खानी की घटनाएं बढ़ गयी है. इस पर रोक लगाने के लिए कोचिंग संस्थान संचालकों को सभी कमरों व मुख्य द्वार पर सीसीटीवी लगाने का निर्देश दिया गया है. शुक्रवार को विभिन्न कोचिंग संस्थानों के प्रबंधक, निदेशक व संचालकों के साथ एसडीओ राम निवास यादव ने बैठक की.
बैठक में एसडीओ ने कोचिंग संस्थानों से मुख्य सड़क व आसपास की गतिविधियों की जानकारी ली. उन्होंने संस्थान में छात्रों के लिए शौचालय, पेयजल आदि सुविधाएं मुहैया कराने का निर्देश दिया. इस दौरान संचालकों ने अपनी समस्याओं को रखा. एसडीपीअो दीपक कुमार पांडेय ने कहा कि विशेष परिस्थिति में सादे लिबास में कोचिंग संस्थानों के आसपास पुलिस की गश्ती लगायी जायेगी. कोचिंग संस्थानों के संचालकों से कहा गया कि नियमित रूप से कोचिंग में पढ़ाई प्रारंभ होने के पहले व समाप्त होने के पश्चात छात्र-छात्राओं के आने-जाने पर विशेष रूप से निगरानी रखी जाये.
असामाजिक तत्वों के जमावड़े की दें सूचना : एसडीपीओ ने कहा कि कोचिंग स्थल या आसपास कहीं भी असामाजिक तत्वों का जमावड़ा या गतिविधि की जानकारी मिलती है, तो तुरंत डायल 100 या फिर एसडीओ के मोबाइल नंबर 8986783170 तथा एसडीपीओ के मोबाइल नंबर-9470591066 पर सूचित करें. इससे असामाजिक तत्वों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने कोचिंग संचालकों से कहा कि जिले के मुख्य पदाधिकारियों का मोबाइल नंबर अपने सूचना पट्ट पर प्रदर्शित करना सुनिश्चित करें, ताकि किसी प्रकार की शिकायत होने पर छात्र-छात्राएं तत्काल संबंधित पदाधिकारी को सूचित कर सकें. इस अवसर पर डीएसअो प्रवीण कुमार प्रकाश समेत विभिन्न कोचिंग संस्थान के संचालक मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें