देवघर : बाबा मंदिर के वीआइपी गेट पर वाहनों की पार्किंग की वजह से एंबुलेंस निकालने में 40 मिनट लगाने की खबर प्रभात खबर में प्रकाशित होने के बाद मंदिर प्रशासन ने इसे गंभीरता से लिया है. इस लेकर मंदिर प्रभारी ने बाबा मंदिर गेट पर गाड़ी लगाने वाले पर कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. इसमें कहा गया है कि अगर कोई मंदिर के किसी भी दरवाजे पर गाड़ी पार्क करता है, तो वाहन मालिक से 250 रुपये जुर्माना वसूला जायेगा. यह रुपये मंदिर कोष में जमा किया जायेगा.
प्रभारी के निर्देश के बाद मंदिर प्रशासन ने सभी दरवाजे पर पोस्टर चिपका दिया है. मिली जानकारी के अनुसार, इसके लिए मंदिर थाने को अधिकृत किया जायेगा. मंदिर प्रभारी अंजनी कुमार दुबे ने बताया कि जाम की वजह से इस तरह का फैसला लिया गया है. हमने अपने आदेश में कहा है कि किसी की भी गाड़ी मंदिर गेट पर लगेगी, तो उससे जुर्माना वसूला जायेगा.