संताल परगना को रेलवे ने दी बड़ी सौगात, रेल परियोजनाओं पर 1000 करोड़ रुपये खर्च करने का प्रस्ताव
Advertisement
हंसडीहा-गोड्डा व पीरपैंती-जसीडीह रेल लाइन के लिए 500 करोड़
संताल परगना को रेलवे ने दी बड़ी सौगात, रेल परियोजनाओं पर 1000 करोड़ रुपये खर्च करने का प्रस्ताव मिलेगी योजनाओं को गति, खुलेगा िवकास का नया रास्ता देवघर : गोड्डा लोकसभा में रेलवे ने बड़ी सौगात दी है. संतालपरगना सहित गोड्डा लोकसभा क्षेत्र के रेल परियोजनाओं के लिए केंद्र सरकार ने वित्तीय वर्ष 2018-19 के […]
मिलेगी योजनाओं को गति, खुलेगा िवकास का नया रास्ता
देवघर : गोड्डा लोकसभा में रेलवे ने बड़ी सौगात दी है. संतालपरगना सहित गोड्डा लोकसभा क्षेत्र के रेल परियोजनाओं के लिए केंद्र सरकार ने वित्तीय वर्ष 2018-19 के लिए एक हजार करोड़ रुपये दिये हैं. यह रािश कई नयी रेल परियोजना की शुरुआत व पहले से चल रही योजनाओं पर खर्च होगी. प्राक्कलन में संशोधन कर प्राक्कलित राशि बढ़ा दी गयी है. इसके बाद संताल परगना की सभी रेल परियोजनाओं को गति मिलेगी.
संताल परगना व आसपास के क्षेत्र होंगे लाभान्वित : इसमें मुख्य रुप से हंसडीहा-गोड्डा, पीरपैंती-जसीडीह, चितरा- बासुकिनाथ, गोड्डा-पाकुड़ व बटेश्वर पुल, जसीडीह नया रास्ता व रोहिणी बाइपास, मधुपुर- गिरिडीह व मधुबन पारसनाथ नयी लाइन, मधुपुर व जसीडीह में एक्सलेरेटर, देवघर में वाशिंगपिट,
हंसडीहा-गोड्डा व…
सत्संग चौक, मधुपुर व सत्संग-भिरखीबाद रोड पर रेलवे ओवरब्रिज के लिए केंद्र सरकार ने पैसा दिया है. इसके अलावा गिरिडीह-धनबाद नयी रेल लाइन का सर्वे चालू किया जायेगा. हंसडीहा-गोड्डा रेल लाइन में कार्य तेजी से चल रहा है. जसीडीह नया रास्ता व रोहिणी बाइपास समेत वाशिंगपिट से नयी ट्रेनों की संभावनाएं काफी बढ़ जायेगी.
किस परियोजना पर कितनी रािश दी गयी
हंसडीहा-गोड्डा रेल लाइन 250 करोड़
पीरपैंती-जसीडीह रेल लाइन 250 करोड़
चितरा-बासुिकनाथ रेल लाइन 10 करोड़
गोड्डा- पाकुड़ रेल लाइन 10 करोड़
साहिबगंज-पीरपैंती तीन करोड़
रोहिणी-बायपास 45 करोड़
पीरपैंती-भागलपुर दोहरीकरण 40 करोड़
तीनपहाड़-साहिबगंज तीन करोड़
बरहरवा-तीनपहाड़ तीन करोड़
देवघर-सुल्तानगंज व बांका-बाराहाट 10 लाख
बरियारपुर से खड़गपुर 10 लाख
भागलपुर-मंदारहिल मरम्मत कार्य 12 करोड़
जसीडीह का नया रास्ता चटर्जी मैदान से 67 करोड़
देवघर स्टेशन में वाशिंगपिट आठ करोड़
मधुपुर से गिरीडीह से पारसनाथ 10 करोड़
बटेश्वर पुल 10 करोड़
जसीडीह स्टेशन यात्री सुविधा में तीन करोड़
जसीडीह स्टेशन में फुट ओवरब्रिज पांच करोड़
मदनकट्टा स्टेशन के विकास में 1.5 करोड़
तुलसीटांड़ स्टेशन के विकास में 10 लाख
शंकरपुर स्टेशन के विकास में 30 लाख
रेलवे ओवरब्रिज में कितना पैसा
सत्संग चौक आरओबी आठ करोड़
जसीडीह-शंकरपुर के बीच आरओबी चार करोड़
मधुपुर आरओबी 16 करोड़
जामताड़ा में आरओबी पांच करोड़
चितरंजन में आरओबी पांच करोड़
पाकुड़-बरहरवा फ्लाइओवर चार करोड़
साहिबगंज में फ्लाइओवर 50 लाख
विद्यासागर में फ्लाइआेवर 50 लाख
संताल परगना के लिए यह रेल परियोजनाएं आर्थिक विकास का मार्ग प्रशस्त करेगी. हंसडीहा-गोड्डा व गोड्डा-पाकुड़ समेत चितरा-बासुकिनाथ रेल लाइन संताल परगना के लोगों को आवागमन में काफी सहूलियत होगी. जसीडीह में नया रास्ता व बायपास बनने से रेलवे स्टेशन पर भार कम होगा. इसके लिए प्रधानमंत्री, रेल मंत्री सहित मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement