लापरवाही. सदर अस्पताल प्रबंधन को फिक्र नहीं, मरीज परेशान
Advertisement
एक माह से बंद है आइसीयू हर रोज मरीज हो रहे रेफर
लापरवाही. सदर अस्पताल प्रबंधन को फिक्र नहीं, मरीज परेशान देवघर : सदर अस्पताल गंभीर मरीजों की जिंदगी से खिलवाड़ कर रहा है. कम से कम अस्पताल प्रबंधन की लचर व्यवस्था तो यही बयां कर रही है. मरीजों को जिंदगी देने वाला सदर अस्पताल का आइसीयू एक माह से बंद पड़ा है, लेकिन अस्पताल प्रबंधन को […]
देवघर : सदर अस्पताल गंभीर मरीजों की जिंदगी से खिलवाड़ कर रहा है. कम से कम अस्पताल प्रबंधन की लचर व्यवस्था तो यही बयां कर रही है. मरीजों को जिंदगी देने वाला सदर अस्पताल का आइसीयू एक माह से बंद पड़ा है, लेकिन अस्पताल प्रबंधन को इसकी फिक्र नहीं है. न ही इसकी कोई वैकल्पिक व्यवस्था की गयी है. आइसीयू के बंद रहने से मरीजों को काफी परेशानी हो रही है. गंभीर मरीजों के अस्पताल पहुंचते ही रेफर कर दिया जाता है. आइसीयू को सिर्फ एक माह से इसलिए बंद कर दिया गया है कि उसके शौचालय की मरम्मत की जा रही है. इसे चालू करने में जनप्रतिनिधि से लेकर बुद्धिजीवी भी पहल नहीं कर रहे हैं.
बताते चलें कि सदर अस्पताल में 20 दिसंबर से 16 जनवरी तक गंभीर रोग से पीड़ित करीब 50 मरीजों को रेफर किया गया है. आइसीयू चालू रहने पर इनमें से कई का इलाज किया जा सकता था. अगर यही प्राइवेट अस्पताल होता, तो आइसीयू को एक दिन भी बंद नहीं रखा जाता. आइसीयू के बंद रहने पर सांसद व विधायक को पहल करनी चाहिए, ताकि यहां की स्वास्थ्य व्यवस्था में सुधार हो सके.
फैक्ट फाइल
कंस्ट्रक्शन कार्य के कारण 20 दिसंबर से बंद कर दिया गया है आइसीयू को
औसतन हर माह 26 से अधिक मरीज आइसीयू में होते हैं भर्ती
वर्ष 2017 में आइसीयू में भर्ती मरीजों का आंकड़ा
माह भर्ती मरीज
जनवरी 17
फरवरी 17
मार्च 14
अप्रैल 06
मई 22
जून 36
जुलाई 59
अगस्त 41
सितंबर 25
अक्तूबर 24
नवंबर 25
20 दिसंबर तक 28
कुल 314
1 से 17 जनवरी तक रेफर व मौत का आंकड़ा
वार्ड रेफर मरीज मौत
महिला वार्ड: 07 05
बर्न वार्ड : 02 01
पुरुष वार्ड 12 05
डायरिया वार्ड – 01
इमरजेंसी वार्ड आंकड़ा उपलब्ध नहीं
53 (दिसंबर में) 10
कहते हैं सीएस
सीएस डॉ एससी झा ने कहा कि बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन का काम पूरा होने के बाद ही आइसीयू को चालू किया जा सकता है. इसके लिए बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन विभाग को जल्द कार्य पूरा करने को कहा गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement