देवघर: अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी अजय कुमार सिंह की अदालत द्वारा टीआर केस नंबर 630/14 के तीन आरोपितों गुड्डू वर्णवाल, मुकेश राउत तथा राकेश वर्णवाल के विरुद्ध वारंट जारी करने का आदेश दिया गया है.
तीनों आरोपित न्यायालय में उपस्थित नहीं हो रहा था जिसके चलते कोर्ट ने उक्त आदेश दिया है. मामला मारपीट कर जख्मी करने से संबंधित है. यह मामला उदय चौहान के बयान पर दर्ज हुआ है. इसी अदालत द्वार जीओसीआर केस नंबर 26/06 के आरोपित मो कादीर के विरुद्ध इश्तेहार निर्गत करने का आदेश दिया है.
आरोपित गिरीडीह जिले के श्रीरामपुर गांव कर रहने वाला है. इसी अदालत द्वारा एक अन्य मामला टीआर केस नंबर 198/14 के तीन आरोपितों पंचानंद मंडल, मनोज पंडित तथा शोभा देवी के विरुद्ध कुर्की जब्ती का आदेश दिया है. मारपीट करने का मामला है. इस केस के सूचक जसीडीह थाने के पथरचपटी गांव निवासी धाजो मंडल ने जसीडीह थाना में दर्ज कराया है.