Advertisement
बाबा मंदिर में 80 हजार भक्तों ने किया जलार्पण
देवघर : नववर्ष के पहले दिन शहरवासियों सहित विभिन्न राज्यों से आये भक्तों ने बाबा मंदिर में जलार्पण कर नये वर्ष की शुरुआत की. इस दौरान बाबा मंदिर में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा. सोमवार को करीब 80 हजार लोगों ने जलार्पण किया. भक्तों की कतार सुबह तीन बजे दो किमी दूर बीएड कॉलेज तक […]
देवघर : नववर्ष के पहले दिन शहरवासियों सहित विभिन्न राज्यों से आये भक्तों ने बाबा मंदिर में जलार्पण कर नये वर्ष की शुरुआत की. इस दौरान बाबा मंदिर में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा.
सोमवार को करीब 80 हजार लोगों ने जलार्पण किया. भक्तों की कतार सुबह तीन बजे दो किमी दूर बीएड कॉलेज तक पहुंच गयी. भक्तों ने बाबा पर जलार्पण के बाद पिकनिक मनाने निकले. अहले सुबह से रात साढ़े आठ बजे मंदिर का पट बंद होने तक भक्त मंदिर पहुंचते रहे. वहीं रूट लाइनिंग में चुस्त व्यवस्था के बीच भक्तों को सुलभ जलार्पण के लिए मंदिर तक भेजने की व्यवस्था जारी रही. रूट लाइन में जगह-जगह पर पुलिस व दंडाधिकारियों की तैनाती की गयी थी. डीसी व एसपी लगातार मंदिर से लेकर कतार तक का जायजा लेते रहे. बाबा मंदिर के अलावा मां पार्वती मंदिर, काली व बगलामुखी मंदिर में भी जलार्पण के लिए दिन-भर भीड़ लगी रही.
पहले जनवरी को रहा तीन संयोग
नये साल के पहले दिन बाबा मंदिर में अत्यधिक भीड़ लगने की एक वजह तीन संयोग का मिलन एक साथ होना था. इसमें एक तो नया साल का पहला दिन होने के साथ सोमवारी व पूर्णिमा तिथि भी रही. सोमवार व पूर्णिमा पर बाबा पर जलार्पण करने वालों की भीड़ भी इस संयोग में शामिल हो गयी.
नर्मदेश्वर मंदिर में भी लगी रही भीड़
बाबा मंदिर में अत्यधिक भीड़ होने की वजह से मंदिर परिसर में काली मंदिर के पीछे छोटा महादेव के नाम से प्रसिद्ध नर्मदेश्वर महादेव मंदिर में जलार्पण करने वाले भक्तों का तांता लगा रहा. लोग इस मंदिर में रुद्राभिषेक भी कराते देखे गये. भीड़ के दिनों में इस मंदिर में जलार्पण करने वालों की अक्सर भीड़ हो जाती है.
अपील
आम भक्तों से अपील है कि बाबा के सच्चे भक्त आम भक्तों की तरह कतारबद्ध होकर जलार्पण करें. इससे बाबा भोले प्रसन्न तो होगें ही, साथ ही लोगों की परेशानी भी कम होगी. अगर भीड़ वाले दिनों में भी पैसे खर्च कर पहले पूजा करने की चाहत होगी, तो इससे आम भक्त की परेशानी बढ़ेगी. धर्म आम लोगों को परेशान करने की सलाह नहीं देता. पास को छोड़ कतार में शामिल होकर जलार्पण करने से मनोवांछित फल की कामना फलिभूत होगी.
कई वीआइपी भक्त पहुंचे बाबा मंदिर
देवघर. वर्ष के पहले दिन बाबा मंदिर में एक दर्जन से अधिक वीआइपी भक्तों ने जलार्पण कर मंगलकामना की.इनमें श्रम मंत्री राज पलिवार, विधायक नारायण दास, हिंदूजा ग्रुप के चेयरमैन प्रकाश हिंदूजा, बिहार के पूर्व मंत्री मदन मोहन झा सहित अन्य शामिल थे. पूजा के बाद श्रम मंत्री ने कहा कि नये साल में सबकी मंगलकामना हो व मुख्यमंत्री रघुवर दास के नेतृत्व में राज्य का विकास समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचता रहे. बाबा से यही कामना है. इस अवसर पर पार्टी के जिला उपाध्यक्ष संजय तिवारी, ललन सिंह, पप्पू मिश्रा आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement