23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चार क्यूआरटी से नियंत्रित होगी बाबा मंदिर की पूजा व्यवस्था

नववर्ष के पहले दिन बाबा मंदिर में भीड़ से निबटने की तैयारी रूट-लाइनिंग में सुरक्षा के लिए लगाया गया पांच बाइक दस्ता श्रद्धालुओं को पूजा कराने की व्यवस्था में लगाये गये हैं 1500 पुलिसकर्मी देवघर : नये वर्ष के पहले दिन बाबा बैद्यनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना के लिए हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ जुटती है. पहले […]

नववर्ष के पहले दिन बाबा मंदिर में भीड़ से निबटने की तैयारी

रूट-लाइनिंग में सुरक्षा के लिए लगाया गया पांच बाइक दस्ता
श्रद्धालुओं को पूजा कराने की व्यवस्था में लगाये गये हैं 1500 पुलिसकर्मी
देवघर : नये वर्ष के पहले दिन बाबा बैद्यनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना के लिए हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ जुटती है. पहले दिन मंदिर में पूजा करने के लिए झारखंड सहित बिहार, पश्चिम बंगाल व अन्य प्रांतों से लोग पहुंचते हैं. उस दिन मंदिर में होने वाली भीड़ को रेगुलेट करने के लिए एसपी नरेंद्र कुमार सिंह ने चार क्यूआरटी का गठन किया है.
इसके अलावा रूट-लाइनिंग में सुरक्षा के लिए पांच बाइक दस्ता भी लगाये जायेंगे. बाइक दस्ता के पुलिसकर्मी घूम-घूम कर रुट-लाइनिंग पर नजर रखेंगे. इस दौरान रूट-लाइनिंग में किसी को घुसपैठ करने नहीं दिया जायेगा. कतारबद्ध तरीके से श्रद्धालु जलार्पण करेंगे. एसपी ने कहा मंदिर में व्यवस्था संभालने के लिए पदाधिकारी सहित कुल 1500 पुलिसकर्मी लगाये गये हैं.
पुलिसकर्मी श्रद्धालुओं के साथ करें अच्छा व्यवहार
मंदिर ड्यूटी व पिकनिक स्पॉट पर नववर्ष में लगाये गये 1500 पुलिसकर्मियों को देवघर कॉलेज परिसर में एसपी एनके सिंह ने ब्रीफिंग की. इन पुलिसकर्मियों को बताया गया कि ड्यूटी में क्या करना है या क्या नहीं. एसपी ने कहा कि मंदिर में श्रद्धालुओं के साथ अच्छा व्यवहार करना है. उनके साथ कैदियों व बंदियों सा बरताव नहीं करें. कतारबद्ध तरीके से श्रद्धालुओं को पूजा करने में कोई परेशानी नहीं हो, इसका हमेशा ख्याल रखना है. कतार में किसी को घुसपैठ नहीं करने देना है.
वहीं मंदिर ड्यूटी करने वाले पुलिसकर्मियों से अच्छे ड्रेस में आने की बात कही गयी. इस अवसर पर एसडीओ राम निवास यादव, देवघर एसडीपीओ दीपक कुमार पांडेय, मधुपुर एसडीपीओ अशोक कुमार सिंह, प्रशिक्षु डीएसपी राजेंद्र प्रसाद, अनिता लकड़ा, नगर थाना प्रभारी विनोद कुमार, जसीडीह थाना प्रभारी एसके महतो, सारवां इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार सिंह, सारठ इंसपेक्टर अरविंद उपाध्याय, सदर इंस्पेक्टर टीएन झा व अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें